Motihari Encounter: मोतिहारी में एक बदमाश और पुलिस के बीच बुधवार (20 नवंबर) को मुठभेड़ हो गई. दरअसल पुलिस हत्या और लूटकांड में शामिल अभियुक्त को पकड़ने जिला के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के मठिया गांव गई थी, जहां बदमाश समीर सिंह उर्फ सोनू ने पुलिस पर गोली चला दी. इसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में उस पर गोली चलाई. इस घटना में आरोपी के दोनो पैर में गोली लगी और वो घायल हो कर गिर पड़ा. 


बैंककर्मी की गोली मारकर हुई थी हत्या


डुमरियाघाट थाना क्षेत्र में सोमवार (18 नवंबर) की रात में आईसीसीआई बैंककर्मी की गोली मारकर हत्या मामले में मोतिहारी पुलिस उद्भेदन करते हुए शार्प शूटर समीर सिंह को गिरफ्तार करने गांव पहुंची थी, जहां मुठभेड़ के बाद अभियुक्त समीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं पूछताछ में बताए गए हत्या एवं लूट कांड में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिए गए. वहीं शार्प शूटर समीर को घायल अवस्था में कोटवा सरकारी अस्पताल में भर्ती करा पुलिस अभिरक्षा में इलाज कराया जा रहा है.


डॉक्टर के अनुसार शार्प शूटर समीर सिंह खतरे से बाहर है. बता दें कि जिले के ढाका आईसीसीआई बैंक में कार्यरत अनीश कुमार सोमवार (18 नवंबर) की रात में अपने घर छपरा जिला जा रहे थे, तभी रास्ते मे डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे स्थित सेमुआपुर के पास बाइक लूट के दौरान विरोध करने पर गोली चला दी, जिस घटना में बैंककर्मी अनीश कुमार की घटनास्थल पर मौत हो गई.


सीएसपी से फायरिंग कर दो लाख की लूट में भी शामिल


वहीं बीते मंगलवार (19 नवंबर) को कल्याणपुर थाना क्षेत्र के सीएसपी से फायरिंग कर दो लाख की लूट एवं पिपराकोठी थाना से ZYDUS हेल्थ केयर कंपनी के मार्केटिंग रिप्रेजेंटेटिव को बाइक से गिरा 15 हजार रुपये, आईपैड समेत गले की चेन की लूट गिरफ्तार अभियुक्त ने स्वीकार कर लिया है. उधर गोबिंदगंज थाना क्षेत्र में गोलीबारी की आशंका मोतिहारी पुलिस को इसी गैंग पर है, जिसमें साक्ष्य इकठ्ठा किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें Bihar Politics: NDA से अलग हो जाएंगे पशुपति पारस? RLJP की बैठक में हो गया फैसला