Naxali Encounter in Lakhisarai: लखीसराय में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, तीन नक्सली ढेर, हथियार बरामद
Naxali Encounter in Lakhisarai: पुलिसिया कार्रवाई देख नक्सलियों को बैकफुट पर जाना पड़ा. तीन साथियों को ढेर देख कई अन्य नक्सली मौके पर से फरार हो गए. वहीं, कुछ नक्सलियों के घायल होने की भी सूचना है.
Naxali Encounter in Lakhisarai: बिहार के लखीसराय जिले में बुधवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में तीन नक्सलियों के ढेर होने की सूचना है. वहीं, एसएलआर और पिस्टल भी बरामद किए गए हैं. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि नक्सलियों की पीरी बाजार थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाकों में जमावड़े की सूचना की मिली थी.
सूचना मिलने के उपरांत सूचना की सत्यापन की गई. इसके बाद नक्सलियों के खिलाफ एसएसबी, एसटीएफ व जिला पुलिस बल के जवानों के साथ इलाके में सर्च ऑपरेशन प्रारंभ किया गया. इस दौरान केवरिया कोल में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई, जिसमें जवानों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया है. उनकी मानें को जवानों को देखते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. ऐसे में जवानों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें तीन जवान ढेर हो गए.
कई नक्सलियों के घायल होने की संभावना
बता दें कि मारे गए नक्सलियों की पहचान बालेश्वर कोरा नक्सली गिरोह के वीरेंद्र कोरा, महेंद्र कोरा और जगदीश कोरा के रूप में हुई है. पुलिसिया कार्रवाई देख नक्सलियों को बैकफुट पर जाना पड़ा. तीन साथियों को ढेर देख कई अन्य नक्सली मौके पर से फरार हो गए. वहीं, कुछ नक्सलियों के घायल होने की भी सूचना है. फिलहाल पुलिस शवों और घायलों की तलाश में इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है. मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना बनी हुई है.
यह भी पढ़ें -