मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में रविवार की शाम पुलिस और एक दर्जन के करीब अपराधियों में मुठभेड़ हो गई. सभी अपराधी पेट्रोल पंप और शोरूम को लूटने के लिए आए थे. इसके पहले ही पुलिस को सूचना मिल गई और बदमाशों के मंसूबों पर पुलिस ने पानी फेर दिया. घटना जिले के बरुराज थाना क्षेत्र के सहमलवा स्थित एक पेट्रोल पंप और वहीं के एक बाइक शो रूम के पास की है. करीब एक दर्जन अपराधी बोलेरो और बाइक पर सवार होकर आए थे.


बताया जाता है कि पुलिस को पहले ही इसकी सूचना मिल चुकी थी. इसके बाद सर्विलांस के आधार पर पहले से ही पुलिस सिविल ड्रेस में तैयार थी. इसकी भनक अपराधियों को नहीं थी. अपराधी जैसे ही पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें चेतावनी दी जिस पर अपराधियों ने हमला किया और गोलीबारी कर दी. इस दौरान दोनों तरफ से दो दर्जन राउंड गोली चलने की बात कही जा रही है. एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि इस मुठभेड़ में तीन अपराधियों को गोली लगी, जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. वहीं आठ अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि एक पुलिसकर्मी को चोट लगी है. दो अपराधी भागने में कामयाब रहे.






यह भी पढ़ें- Exclusive: BJP नेताओं को कुशवाहा की दो टूक, कहा- पार्टी अपने स्टैंड पर रहेगी कायम, विशेष राज्य का दर्जा जरूरी 


पारू, देवरिया और वैशाली के हैं अपराधी


एसएसपी ने कहा कि अपराधियों के पास से पुलिस ने पांच हथियार, एक बोलेरो गाड़ी और एक बाइक बरामद की है. सभी जख्मी अपराधियों को इलाज के लिए मोतीपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया. पकड़े गए सभी अपराधी पारू, देवरिया और वैशाली के बताए जा रहे हैं. मुठभेड़ में सरैया एसडीपीओ ओराजेश शर्मा और डीएसपी पश्चिम अभिषेक आनंद खुद मोर्चा संभाल रहे थे. पुलिस की सक्रियता से पंप और बाइक का शोरूम रविवार को लुटने से बच गया. 


यह भी पढ़ें- बेटे के लिए 'वकील' बने मंत्री पिता! नारायण प्रसाद बोले- मेरे बेटे की हत्या के फिराक में थे ग्रामीण, किसी तरह बची जान