Bihar Encounter: बिहार के अररिया में एनकाउंटर, तनिष्क लूटकांड के आरोपी को लगी गोली, 5 जवान भी घायल
Bihar Encounter: अररिया के रपतगंज थाना क्षेत्र की घटना है. बदमाश चुनमुन झा को पैर और सीने में मिलाकर तीन गोली लगी है. उसका एक साथी मौके से फरार हो गया.

Bihar Encounter: बिहार के अररिया में पुलिस और अपराधियों के बीच एक बार फिर एनकाउंटर हुआ है. शुक्रवार (21 मार्च, 2025) की रात नरपतगंज थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच यह मुठभेड़ हुई है.
बताया जाता है कि पटना एसटीएफ और स्थानीय थाने की पुलिस ने थलहा नहर के पास घेराबंदी की. इस दौरान दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई. घटना में तनिष्क शोरूम लूटकांड का आरोपी चुनमुन झा पुलिस की गोली से घायल हो गया. पैर और सीने में मिलाकर उसे तीन गोली लगी है. गोली लगते ही वह गिर पड़ा जिसके बाद पुलिस ने पकड़ लिया. आनन-फानन में उसे घायल अवस्था में उसे अररिया सदर अस्पताल लाया गया.
गोलीबारी के दौरान उसका एक साथी फरार हो गया. फरार बदमाश के भी पैर में गोली लगी है. पलासी थाना क्षेत्र के मजलिसपुर का रहने वाला चुनमुन झा कई लूटकांडों का मास्टरमाइंड है. पुलिस को सूचना मिली थी कि वह अपने गैंग के साथ नरपतगंज में छुपा है. पकड़ने के लिए पटना एसटीएफ की टीम अररिया पहुंची थी. स्थानीय पुलिस के सहयोग से थलहा नहर के पास टीम पहुंची तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई.
घटना में पांच जवान भी हुए घायल
मुठभेड़ में नरपतगंज थानेदार कुमार विकास और एसटीएफ के जवान मो. मुश्ताक, चालक नागेश (एसटीएफ), जेसी शहाबुद्दीन (एसटीएफ) और जेसी दीपक शाह (एसटीएफ) घायल हुए हैं. स्थानीय दो लोगों को भी चोट आई है. अररिया की पुलिस की ओर से एएसपी रामपुकार सिंह ने मोर्चा संभाला. पुलिस की ओर से घटना की पुष्टि की गई है.
अररिया के एसपी अंजनी कुमार ने कहा कि चुनमुन झा आरा और पूर्णिया के तनिष्क लूटकांड का आरोपी था. वो और भी केस में आरोपी है. उसकी सूचना थी. एसटीएफ लगातार उसका पीछा कर रही थी. पुलिस को नरपतगंज आने की सूचना मिली. पुलिस टीम को देखते ही उसने फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी बचाव में फायरिंग की. उसे गोली तो तत्काल नरपतगंज के अस्पताल में लाया गया. वहां से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. उसका इलाज चल रहा. पांच पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. दो अपराधी थे. एक भागने में कामयाब रहा.
यह भी पढ़ें- चुनावी साल में BJP का मास्टरस्ट्रोक, प्रवासी बिहारियों को लुभाने के लिए बनाई खास रणनीति, आज से 'स्नेह मिलन'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
