पटना में शराब तस्करों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़, ASI समेत 2 को लगी गोली
जक्कनपुर थाना पुलिस ट्रेन से बुकिंंग करा कर पटना लाए गए शराब की सूचना मिलने के बाद छापेमारी कर शराब बरामद करने पहुंची थी लेकिन शराब माफियाओं को पुलिस के आने की सूचना मिल गई,
पटना: राजधानी पटना में अपराधियों का तांडव बढ़ता जा रहा है. ऐसे में पटना पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने के लिए लगातार कार्रवाई करते हुए अपराधियों की धड़पकड़ कर रही है. इसी क्रम में राजधानी पटना के जक्कनपुर थाना पुलिस को शनिवार अहले सुबह ट्रेन से शराब लाने की गुप्त सूचना मिली थी, जिसकी बरामदगी के जक्कनपुर थाने की पुलिस थाना क्षेत्र के सब्जी मंडी पहुंची.
मुठभेड़ में एएसआई को लगी गोली
इधर, जब इस बात की भनक शराब तस्करी में संलिप्त तस्करों को लगी तो उन्होंने छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला बोल दिया, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल भी हो गए. वहीं पुलिस की ओर से चलाई गई जवाबी फायरिंग में एक व्यक्ति के घायल होने की भी सूचना है, हालांकि पुलिस ने फिलहाल इस बात को मानने से इंकार कर दिया है. इस पूरे घटना में एक एएसआई को भी गोली लगी है, जिन्हें इलाज कर लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है.
पुलिस को देख शुरू की फायरिंग
दरअसल, जक्कनपुर थाना पुलिस ट्रेन से बुंकिंग करा कर पटना लाए गए शराब की सूचना मिलने के बाद छापेमारी कर शराब बरामद करने पहुंची थी. लेकिन शराब माफियाओं को पुलिस के आने की सूचना मिल गई, जिसके बाद पुलिस के पहुंचते ही तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. इधर, पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए कई राउंड हवाई फायरिंग की.
हिरासत में लिए गए तस्करों से पूछताछ जारी
पुलिस के द्वारा सख्ती देश शराब तस्कर भागने लगे जिसका पीछा करते हुए पुलिस टीम ने कई संदिग्ध लोगों को हिरासत में ले लिया. फिलहाल पुलिस हिरासत में लिए गए सबसे पुछताछ कर रही है, ताकी तस्करी में जुटा तस्करों के गैंग तक पहुंचा जा सके. इसके साथ ही पुलिस ये भी जानकारी जुटाने में लगी है कि आखिर ट्रेन से बिहार शराब कैसे पहुंच रही है.
ये भी पढ़ें