Patna Encounter: पटना पुलिस और अपराधियों के बीच में मंगलवार (07 जनवरी, 2025) तड़के मुठभेड़ हो गई. इस घटना में पुलिस की गोलीबारी में दो बदमाश ढेर हो गए. मुठभेड़ में एक दारोगा को भी गोली लगी है. घटना फुलवारी शरीफ के हिंदूनी इलाके की है. घायल दारोगा को तत्काल इलाज के लिए पटना एम्स (Patna AIIMS) भेजा गया. वहां इलाज चल रहा है.


जवाबी हमले में दो बदमाशों को लगी गोली 


बताया जाता है कि पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए गई थी. इसी दौरान बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने जवाबी हमला किया जिसमें दो अपराधियों को गोली लग गई. अस्पताल ले जाने के बाद उन दोनों को मृत घोषित कर दिया गया. जिन अपराधियों को ढेर किया गया है उनका आपराधिक इतिहास रहा है. ये लोग नालंदा के रहने वाले थे. एक अपराधी की गिरफ्तारी भी हुई है.


8 से 10 की संख्या में छुपे हुए थे अपराधी


दरअसल पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करने के लिए पहुंची थी. अपराधियों की संख्या 8 से 10 थी जो छुपे हुए थे. पुलिस को उनकी तलाश थी. पुलिस को जानकारी मिली थी कि वांटेड अपराधी अपने साथियों के साथ इलाके में मौजूद हैं. किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं. इस सूचना के बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इलाके में ऑपरेशन चलाया. 


नालंदा का ही है गिरफ्तार किया गया बदमाश


दूसरी ओर पुलिस ने जिस एक बदमाश को गिरफ्तार किया है वह भी नालंदा का ही है. इस घटना में एक पुलिसकर्मी एसआई विवेक कुमार को गोली लगी है. कुछ अपराधी फरार हो गए हैं जिनकी तलाश पुलिस कर रही है. आगे की कार्रवाई जारी है. इस पूरे मामले में पुष्टि नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) शरत आरएस ने की है और उन्होंने ही उक्त जानकारी दी है. 


यह भी पढ़ें- PK की पहली जीत! प्रशांत किशोर ने बताया आगे का प्लान, कहा- 'मुझे बेऊर जेल में नहीं रखा गया क्योंकि...'