Bihar News: ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव ने माना- बिहार में है बिजली की कमी, कहा- भारत सरकार से चल रही है बातचीत
उर्जा मंत्री ने स्वीकार किया कि बिहार में भी बिजली को लेकर प्रॉब्लम है. लेकिन उसके समाधान को लेकर सरकार लगातार काम कर रही है. उन्होंने बताया कि बिहार में अभी लगभग 1000 मेगा वाट बिजली की कमी है
![Bihar News: ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव ने माना- बिहार में है बिजली की कमी, कहा- भारत सरकार से चल रही है बातचीत Energy Minister Vijendra Yadav admitted - there is power shortage in Bihar, said this ann Bihar News: ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव ने माना- बिहार में है बिजली की कमी, कहा- भारत सरकार से चल रही है बातचीत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/28/8eb9a816d77ba54e6442067a122569fd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: भीषण गर्मी के बीच लगातार हो रहे पावर कट से लोग परेशान हैं. घंटों बिजली आपूर्ति बाधित होने की वजह से लोगों कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बिहार में भी लोग पावर कट से तबाह हैं. इसी क्रम में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव (Bijendra Yadav) ने माना है कि राज्य में बिजली की कमी है. जेडीयू की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मंत्री ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पूरे देश में बिजली को लेकर प्रॉब्लम चल रही है.
लगभग एक हजार वाट बिजली की कमी
मंत्री ने स्वीकार किया कि बिहार में भी बिजली को लेकर प्रॉब्लम है. लेकिन उसके समाधान को लेकर सरकार लगातार काम कर रही है, ताकि सब कुछ ठीक-ठाक हो जाए. उन्होंने बताया कि नबीनगर का एक यूनिट आज से चालू हो जाएगा, उससे 500 मेगावाट के आसपास बिजली मिल जाएगी. बिहार में अभी लगभग 1000 मेगा वाट बिजली की कमी है, जिसके आपूर्ति लिए भारत सरकार से हम लोगों की बात चल रही है. संभवतः एक-दो दिन में सारी कमी पूरा हो जाए."
न्योता भेजाने में कोई राजनीति नहीं
वहीं, जेडीयू द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी में लालू यादव (Lalu Yadav) समेत आरजेडी (RJD) के नेताओं को न्योता भेजने के संबंध में मंत्री ने कहा कि इफ्तार पार्टी में मुख्यमंत्री के आदेश पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav), तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav), लालू यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi) को आमंत्रित किया गया है. उन्होंने हमें आमंत्रण दिया था, तो क्या हम अपनी इफ्तार पार्टी में उनको निमंत्रण नहीं देंगे.
मंत्री ने कहा, " पार्टी में आना और नहीं आना यह उनका दायित्व है. लेकिन न्योता तो हम देंगे ही. सभी पार्टी के लोगों को निमंत्रण दिया गया है. हर चीज का राजनीति मतलब नहीं निकाला जा सकता है. धार्मिक समारोह हो या सामाजिक समारोह हो सभी दल के लोग एक जगह होते हैं. विधानसभा में भी सब लोग एक साथ बैठते हैं."
यह भी पढ़ें -
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)