Bihar News: बिहार के बक्सर जिले में तिलक समारोह से पहले एक दूल्हा गायब हो गया. परेशान परिजनों से पुलिस से अपने बेटे को खोजने की गुहार लगाई है. टाउन थाना पुलिस गायब युवक को खोजने में जुट गई है. सदर डीएसपी धीरज कुमार के अनुसार युवक के परिजनों ने अपहरण का मामला दर्ज कराया है. 


11 मार्च को जानी थी बारात
मिली जानकारी के मुताबिक यूपी के बलिया जिले के रसड़ा गांव के पारसनाथ के पुत्र सुनील कुमार की शादी तय हो चुकी है. जिसका रविवार 9 मार्च को तिलक समारोह था और 11 मार्च को बारात जानी थी. सुनील कुमार ओडिशा में टाटा कंपनी में इंजीनियर के पद पर नौकरी करता है. सुनील 7 मार्च को सुबह उड़ीसा से अपने गांव आने के लिए बक्सर स्टेशन पर उतरा था. युवक रसड़ा जाने के लिए बक्सर स्टेशन से ऑटो में भी सवार हुआ. 


पुलिस से युवक को तलाश करने की लगाई गुहार
ऑटो में सवार होने के बाद युवक अपने घर नहीं पहुंचा. जिसकी वजह से परिजन चिंतित हो गए. उन्होंने युवक से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन संपर्क नहीं होने पर उसकी तलाश में बक्सर पहुंचे. परिजनों ने घटना की पूरी जानकारी टाउन थाना पुलिस को देते हुए युवक को तलाश करने की गुहार लगाई. 


CCTV में ऑटो में बैठता दिखा युवक
सदर डीएसपी धीरज कुमार ने बताया कि घर वालों ने अपहरण का मामला दर्ज कराया है. युवक के पास दो मोबाइल थे, दोनों नंबर बंद आ रहे हैं. जिसका कॉल डिटेल निकलवाया जा रहा है. सीसीटीवी में युवक ऑटो रिक्शा में बैठकर जाते हुए दिखाई दे रहा है. ऑटो रिक्शा को भी डिटेन किया जा रहा है. मामले को लेकर बक्सर पुलिस कप्तान शुभम आर्य ने कहा कि इस मामले में कोई भी कारण हो सकता है. जो भी पहलू सामने आएंगे, वह युवक के बरामद होने के बाद ही पता चल पाएगा. 


4 दिन से लापता है युवक 
वहीं युवक के गायब होने से परिजन काफी परेशान हैं. युवक के पिता पारसनाथ चौहान ने बताया कि सुनील ने बक्सर रेलवे स्टेशन पर उतरकर ई-रिक्शा पकड़ा है, जो गंगा ब्रिज पार करते हुए देखा गया है. उसके बाद सुनील कहां गया कोई खबर नहीं. वो 4 दिन से लापता है जिसकी शिकायत हमने एसपी से की है. थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई है. लेकिन अभी तक कोई खबर नहीं मिली है.



यह भी पढ़ें: चुनाव से पहले महागठबंधन में दरार! RJD के नेतृत्व पर पप्पू यादव बोले- 'सवाल ही नहीं उठता है…'