पटना: वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव अपने विभाग को लेकर काफी सक्रिय हैं. पर्यावरण क्षेत्र में लगातार काम कर रहे हैं. रविवार को मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने पटना स्थित संजय गांधी जैविक उद्यान में जेबरा क्राल का उद्धघाटन किया और हूलोक गिबन केज का शिलान्यास किया. पीएम मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा भारत में चीता लाने के सवाल पर तेज प्रताप यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि जब से हम पर्यावरण डिपार्टमेंट संभाले हैं तो नरेंद्र मोदी को भी दिमाग में आ गया है कि तेज प्रताप की तरह हमको काम करना चाहिए.


डेवलपमेंट के लिए बराबर काम कर रहे हैं- तेज प्रताप यादव


तेज प्रताप यादव ने कहा कि वन एवं पर्यावरण विभाग में लगातार काम कर रहे हैं. विभाग मिलने के बाद इसके डेवलपमेंट के लिए बराबर काम कर रहे हैं. इसमें पूरे पर्यावरण विभाग के जितने भी पदाधिकारी और अधिकारी हैं सभी कर्मचारियों का सहयोग मिल रहा है. सभी अच्छे से काम रह रहे हैं. हूलोक गिबन को मैसूर से लाया जाएगा. आगे उन्होंने कहा कि वाल्मीकि नगर और पटना जू में तो पहले से सभी एनिमल हैं. 


मंत्री तेज प्रताप यादव विभाग को लेकर हैं काफी सक्रिय


बता दें कि आरजेडी विधायक और पर्यावरण,वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव अपने विभाग के काम को लेकर काफी सक्रिय हैं. संजय गांधी जैविक उद्यान का कई बार निरीक्षण कर चुके हैं. इस दौरान अधिकारियों से जानवरों की रख-रखाव और उनकी व्यवस्था के बारे में जानकारी भी लेते रहते हैं. मंत्री तेज प्रताप यादव वाल्मिकी नगर टाइगर रिजर्व और राजगीर सहित कई स्थानों पर बराबर भ्रमण करते रहते हैं और अधिकारियों को कई निर्देश भी देते हैं.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: 'विलेन' बनी कांग्रेस तो नीतीश की निकल जाएगी 'हीरोगिरी', 'मिशन 2024' में लगने वाली है सेंध?