EOU Raid: बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष के 9 ठिकानों पर छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति का मामला
ईओयू की छापेमारी में नरेंद्र के अलावा उनके रिश्तेदारों के घर को भी खंगाला जा रहा है. पद का भ्रष्ट दुरुपयोग कर स्वयं और स्वजनों के नाम पर करोड़ों रुपये की परिसंपत्ति अर्जित करने का आरोप है.
पटनाः आर्थिक अपराध अनुसंधान इकाई (Economic Offences Unit) ने मंगलवार की सुबह बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार धीरज के नौ ठिकानों पर छापेमारी की है. पटना, आरा और अरवल जिले में एक साथ यह छापेमारी की गई है. नरेंद्र कुमार धीरज बिहार पुलिस में सिपाही हैं. नरेंद्र कुमार पर अपने पद का भ्रष्ट दुरुपयोग कर स्वयं और अपने स्वजनों के नाम पर करोड़ों रुपये की परिसंपत्ति अर्जित करने का आरोप है.
बिहार में इन 9 ठिकानों पर EOU कर रही छापेमारी
- पटना के बेउर में महावीर कॉलोनी स्थित नरेंद्र कुमार धीरज के घर पर.
- भोजपुर जिले के सहार थाना के तहत मुजफ्फरपुर गांव स्थित पुश्तैनी घर.
- अरवल में भाई अशोक के घर पर.
- आरा के भेलाई रोड में कृष्णा नगर स्थित भाई सुरेंद्र सिंह के 4 मंजिला मकान पर.
- आरा के भेलाई रोड में कृष्णा नगर स्थित भाई सुरेंद्र सिंह के 5 मंजिला मकान पर.
- आरा के भेलाई रोड में कृष्णा नगर स्थित भाई विजेंद्र कयमर विमल के 5 मंजिला मकान पर.
- आरा के नारायणपुर स्थित भाई श्याम बिहारी सिंह के मॉल और घर पर.
- आरा के अनाइठ स्थित भतीजा धर्मेंद्र कुमार के आशुतोष ट्रेडर्स नामक दुकान पर.
- आरा के नारायणपुर स्थित भाई सुरेंद्र सिंह के छड़ व सीमेंट के दुकान और घर पर.
ईओयू की छापेमारी में नरेंद्र कुमार धीरज के अलावा उनके रिश्तेदारों के घर को भी खंगाले जाने की बात कही जा रही है. धीरज ने जमीन, घर के साथ ही कई ट्रक भी खरीद रखे हैं. सोमवार को ही एफआईआर दर्ज की गई थी. अब कोर्ट से सर्च वारंट के बाद उनके ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. धीरज का भाई अशोक यादव कुछ माह पहले अरवल में रुपये से भरे झोले के साथ पकड़ा गया था. बताया जाता है कि नरेंद्र का बालू माफिया के साथ भी सांठगांठ है.
यह भी पढ़ें-