पटना: बालू माफियाओं के साथ सांठगांठ कर सरकार को चूना लगाने और अपनी संपत्ति बनाने वाले सरकारी कर्मियों और अधिकारियों के खिलाफ सरकार की ओर से कार्रवाई का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में बुधवार को आर्थिक अपराध इकाई, पटना की विशेष टीम ने प्रदेश के औरंगाबाद, सदर के तत्कालीन अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी अनूप कुमार के तीन ठिकानों पर छापेमारी की. दरअसल, उक्त अधिकारी के गैर कानूनी धंधे में संदिग्ध भूमिका निभाने की बात सामने आई थी. वहीं, आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की भी बात सामने आई थी.
ऐसे में आरोपों की जांच शुरू की गई, जांच में आरोप के सही पाए जाने के बाद उनके खिलाफ अवैध संपत्ति अर्जित करने के आरोप में 13 दिसंबर, 2021 को आर्थिक अपराध थाना में कांड सं-29/2021 धारा 13 (2) सह पठित धारा 13 (1) (b) भ्रष्टाचार निरोध अधिनियम, 1988 यथा संशोधित 2018 दर्ज कर जांच शुरू की गई.
नए साल से पहले अनंत सिंह को मिली बड़ी राहत, 2015 के डबल मर्डर केस में कोर्ट ने किया बरी
अधिकारी ने कर रखा है लाखों का निवेश
जांच में ये बात सामने आई कि 1989 बैच के सीधे नियुक्त पुलिस अवर निरीक्षक अनूप कुमार ने अपने सेवा काल में पद का भ्रष्ट दुरुपयोग कर ज्ञात/वैध स्रोत से काफी अधिक धनार्जन किया है. उन्होंने खुद के नाम पर पटना में 01 फ्लैट, कृषि भू-खण्ड और पत्नी के नाम से रांची में 01 फ्लैट और पटना में आवासीय भूखण्ड जिसकी कीमत 75.68 लाख रुपये के करीब है की खरीदारी की है. वहीं, उनके द्वारा विभिन्न बैंक/वित्तीय संस्थानों में भी काफी राशि का निवेश किया गया है. साथ ही परिजनों की मदद से अवैध राशि को वैध बनाने का प्रयास किया गया है.
बता दें कि अनुप कुमार की कुल ज्ञात आय 1,56,85,462 रुपये व कुल व्यय 89,31,424 रुपये और कुल परिसम्पत्ति 1,53,31,452 रुपये की पाई गई है. इस प्रकार अनूप द्वारा आय के ज्ञात श्रोतों से लगभग 85.77.414 रुपये की अधिक परिसंपत्तियां अर्जित किए जाने के सबूत मिले हैं, जो उनके ज्ञात आय के स्रोत से 55 प्रतिशत अधिक है. तलाशी में कई बैंक खातों के पासबुक और महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए हैं, जिसके संबंध में आगे विश्लेषण करते हुए जांच किया जाएगा. आगे की जांच में और संपत्ति अर्जित किए जाने का खुलासा होने की पूरी संभावना है.
इन ठिकानों पर की गई छापेमारी
1. पटना के भूतनाथ रोड, कंकड़बाग स्थित आवास
2. गया के नूतन नगर स्थित पैतृक आवास एवं
3. रांची स्थित लव कुश अपार्टमेंट में अवस्थित फ्लैट
यह भी पढ़ें -