पटना: तमिलनाडु वीडियो वायरल (Tamil Nadu Video Viral) मामले में आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने मनीष कश्यप (Manish Kashyap) को रिमांड पर लेने के लिए कानूनी प्रक्रिया में जुटी हुई है. इसके लिए सोमवार को माननीय न्यायालय में आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने अपील की है. इसकी जानकारी देते हुए पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने कहा कि तमिलनाडु में बिहारियों के साथ अभद्र व्यवहार किए जाने का अफवाह वाले वीडियो (Viral Video) को लेकर आर्थिक अपराध इकाई ने तीन मामले दर्ज किए हैं.
रिमांड के लिए न्यायालय में की गई है अपील
एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने कहा कि यूट्यूबर मनीष कश्यप को पुलिस गिरफ्तार करती उससे पहले मनीष कश्यप ने आत्मसमर्पण कर दिया. अब आर्थिक अपराध इकाई की टीम पूछताछ के रिमांड पर लेगी. इसके लिए आज माननीय न्यायालय में अपील की गई है. तमिलनाडु में भी वीडियो वायरल मामले को लेकर लगभग एक दर्जन मामले दर्ज किए गए हैं. उन मामलों की जांच के लिए तमिलनाडु की टीम दो दिन पहले पटना पहुंच गई है और अभी तक पटना में है.
'तमिलनाडु पुलिस पूछताछ के लिए रिमांड पर ले सकती है'
एडीजी ने तमिलनाडु पुलिस को लेकर कहा कि पहले हम लोग मनीष कश्यप को रिमांड पर लेने के लिए न्यायालय में अपील किए हैं. हम लोग की पूछताछ खत्म होगी. इसके बाद तमिलनाडु पुलिस पूछताछ के लिए रिमांड पर ले सकती है. वैसे मामला कोर्ट का है. न्यायालय का जो भी आदेश होगा. वह हम सभी लोग पालन करेंगे.
मनीष कश्यप के घर कुर्की करने पहुंची थी पुलिस
बता दें कि तमिलनाडु मामले को लेकर मनीष कश्यप चर्चा में आया. इसके बाद यह मामला बिहार के साथ दूसरे राज्यों में छा गया. इस मामले को लेकर बिहार पुलिस ने कार्रवाई शुरू की. पुलिस शनिवार की सुबह मनीष कश्यप के घर पर कुर्की करने पहुंची तो उसने जगदीशपुर थाने में आत्मसमर्पण कर दिया. इसके बाद ईओयू की टीम ने गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें: BSEB Inter Results 2023: कल जारी हो सकते हैं बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजे, लेटेस्ट अपडेट के लिए इस वेबसाइट पर रखें नजर