बिहारः CM नीतीश कुमार की हिदायत के बाद भी कालाबाजारी, वैशाली में ऑक्सीमीटर और ऑक्सीजन सिलिंडर जब्त
जिले में हो रहे निजी हेल्थ सेक्टर में कालाबाजारी को लेकर वैशाली के एसडीएम और एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठित की गई. इसके बाद जिले के कई स्वास्थ्य सेंटर पर छापेमारी की गई. कई जगहों से मिलाकर ऑक्सीमीटर और 40 से 50 ऑक्सीजन सिलिंडर को जब्त किया गया.
![बिहारः CM नीतीश कुमार की हिदायत के बाद भी कालाबाजारी, वैशाली में ऑक्सीमीटर और ऑक्सीजन सिलिंडर जब्त even after the instruction of nitish kumar blackmarketing of oximeter and oxygen cylinders is going on ann बिहारः CM नीतीश कुमार की हिदायत के बाद भी कालाबाजारी, वैशाली में ऑक्सीमीटर और ऑक्सीजन सिलिंडर जब्त](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/06/5bb9e39a5e3b017c9c3a49022d9507f3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
वैशालीः कोरोना महामारी के बीच ऑक्सीमीटर और ऑक्सीजन सिलिंडर की कालाबाजारी का गोरखधंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है. हाजीपुर में जब कालाबाजारी के बारे में पुलिस को सूचना मिली तो गुरुवार को हाजीपुर के कई इलाकों में छापेमारी की गई. इस दौरान पुलिस ने ऑक्सीमीटर और 40 से 50 ऑक्सीजन सिलिंडर को बरामद किया है.
सूचना मिलने के बाद छापेमारी के लिए बनाई गई टीम
दरअसल, प्रशासन को सूचना मिली थी कि जिले में कई जागहों पर लोगों से ऑक्सीमीटर की कीमत ज्यादा ली जा रही है. ऑक्सीजन सिलिंडर की कीमत अधिक लेकर उसे बेचा जा रहा है. जिले में हो रहे निजी हेल्थ सेक्टर में कालाबाजारी को लेकर वैशाली के एसडीएम और एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठित की गई. इसके बाद जिले के कई स्वास्थ्य सेंटर पर छापेमारी की गई. इसके बाद कई जगहों से मिलाकर ऑक्सीमीटर और 40 से 50 ऑक्सीजन सिलिंडर को जब्त किया गया. गौरतलब हो कि दो दिन पहले ही सीएम नीतीश कुमार ने बैठक में निर्देश दिया था कि कालाबाजारी करने वालों पर कार्रवाई होगी. इसके बावजूद थोक से लेकर खुदरा विक्रेता तक बाज नहीं आ रहे हैं.
आपदा में कालाबाजारी रोकना प्रशासन के लिए चुनौती
एसडीएम ने बताया कि कालाबाजारी कर रहे लोग यह कह रहे हैं कि वे लोग जहां से थोक में खरीद कर लाते हैं वहीं से ज्यादा कीमत में दिया जाता है. इसी की वजह से हम लोगों से ज्यादा पैसा ले रहे हैं. इस आपदा के बीच निजी हेल्थ सेक्टर में हो रही ऑक्सीजन सिलिंडर और ऑक्सीमीटर की कालाबाजारी का मामला गंभीर है. कोरोना के कोहराम के बीच जरूरत की चीजों की कालाबाजारी रोकना प्रशासन के लिए चुनौती है.
यह भी पढ़ें-
बिहारः कोरोना के कहर में दिखी लापरवाही, बिना सूचना के गायब थे 17 डॉक्टर; सबको देना होगा जवाब
बिहारः आरा में ट्रेन से गिरकर यूपी के युवक की मौत, गहनों से भरे बैग को बचाने में उचक्कों से भिड़ा था
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)