बक्सर: बिहार के बक्सर जिले के आद्योगिक थाना क्षेत्र से 3 महीने से लापता शख्स का अब तक कोई पता नहीं चल पाने से शख्स के परिजन परेशान हैं. मामले में पुलिस के नामकी पर अब परिजन सवाल खड़े कर रहे हैं. परिजनों का आरोप है कि पुलिस राजनीतिक दबाव में आकर दोषियों को बचाने में लगी है. उनकी मानें तो दोषियों द्वारा लगातार उन्हें धमकियां दी जा रही हैं. ऐसे में उन्होंने एसपी नीरज कुमार सिंह से न्याय की गुहार लगाई है. हालांकि, पुलिस का कहना है कि वह पूरे मामले में जांच कर मामले का जल्द ही पर्दाफाश कर देगी.


बता दें कि 12 अक्टूबर को जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र के निरंजनपुर गांव निवासी अनुरंजन सिंह के बेटे वीर प्रताप सिंह टहलने के दौरान अचानक गायब हो गए थे. इधर, 19 वर्षीय इकलौते बेटे के लापता होने के बाद परिजनों ने औद्योगिक थाने में मामला दर्ज कराया था. परिजनों ने अपहरण का मामला दर्ज कराते हुए कुछ लोगों को इस मामले में नामजद किया था. लेकिन 3 महीने बीत जाने के बाद भी अब तक पुलिस लापता युवक का पता नहीं लगा पाई है.


वहीं, इस मामले में बक्सर एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि घटना के बाद मामला दर्ज करने के साथ ही पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. परिजनों द्वारा लगाए गए आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद हैं क्योंकि परिजनों के द्वारा आरोपित किए गए लोगों के खिलाफ अभी तक कोई पुख्ता सबूत नहीं मिला है. पुलिस इस मामले में कई बिंदुओं पर तहकीकात कर रही है, उम्मीद है आने वाले दिनों में मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा.