Exam of Community Health Officer Canceled in Bihar: बिहार में सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी (CHO) की परीक्षा रद्द कर दी गई है. इसके पीछे का कारण यह सामने आ रहा है कि पेपर लीक का शक है. सोमवार (02 दिसंबर) को परीक्षा रद्द करने के संबंध में राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से प्रेस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी गई है.


जारी किए गए बयान में कहा गया है, "राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार के विज्ञापन संख्या-07/2024 के तहत Community Health Officer (CHO) के संविदागत पदों पर चयन/नियोजन हेतु दिनांक 01.12.2024 को आयोजित ऑनलाइन Computer Based Test (CBT) तथा दिनांक 02.12.2024 को आयोजित होने वाली Computer Based Test (CBT) रद्द की जाती है. परीक्षा की अगली तिथि के संबंध में सूचना प्रकाशित की जाएगी."


4500 पदों के लिए ली जा रही थी परीक्षा


बता दें कि बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से कल (01 दिसंबर) और आज (02 दिसंबर) परीक्षा होनी थी. एक दिसंबर को परीक्षा का आयोजन हो चुका है. इसी को रद्द किया गया है. आज सोमवार को होने वाली परीक्षा भी इसी के साथ रद्द कर दी गई है. कुल 4500 पदों पर सीएचओ की बहाली होनी थी. इसी के लिए परीक्षा ली जा रही थी. अब नई तिथि की घोषणा आगे की जाएगी.


12 ऑनलाइन सेंटर पर की गई थी छापेमारी


दरअसल पटना पुलिस और आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने बीते रविवार (01 दिसंबर) को पेपर लीक के शक में 12 ऑनलाइन सेंटर पर छापेमारी की थी. दो सेंटर को सील भी किया गया है. परीक्षा सेंटर पर गड़बड़ी की बात सामने आ रही है. सेंटर से कई सारे सामान भी पुलिस ने जब्त कर लिए हैं. वहीं कई कागजात मिले हैं जिनकी जांच की जा रही है. पटना पुलिस और बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. सूत्रों के अनुसार तीन दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.


यह भी पढ़ें- चर्चा में आए छपरा के SP कुमार आशीष, ऐसा काम किया कि PM मोदी और अमित शाह भी हुए फैन