पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले में स्वर्ण व्यवसायी की दुकान में चोरी की घटना सामने आई है. मामला जिले के सहायक क्षेत्र थाना के भट्टा बाजार का है, जहां शुक्रवार को जौहरी ज्वेलर्स में एक युवक ने पहले दुकान से सोने की हार की खरीदारी के नाम पर ले ली और फिर बाद में किसी बहाने दुकान के बाहर निकल गया. तभी दुकान में काम करने वाले सोनू झा की उक्त युवक पर नजर पड़ी. ऐसे में सोनू ने उसका पीछा किया और उसे पकड़ लिया. तब युवक ने बंदूक का खौफ दिखा कर भागने की कोशिश की. लेकिन तभी सोनू ने युवक के हाथ से बंदूक छीन ली और चोर को भीड़ के हवाले कर दिया.
चोर को किया पुलिस के हवाले
भीड़ ने चोर की जमकर पिटाई की. पिटाई के बाद लोगों ने चोर को पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल पुलिस ने चोर को अपनी गिरफ्त में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, कर्मी की इस बहादुरी की इलाके भर में चर्चा हो रही है.
सीवान में 50 लाख की लूट
बता दें कि आज कल राज्य में अपराधियों के हौसले बुलंद है. शुक्रवर को दिनदहाड़े सीवान में अपराधियों ने थाने से सटे आभूषण की दुकान में 50 लाख रुपये के गहनों की लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना जिले के रघुनाथपुर बाजार स्थित ज्योति अलंकार ज्वेलर्स की है, जो रघुनाथपुर थाना से महज 50 मीटर की दूरी पर स्थित है. घटना के बाद पीड़ित व्यवसायी ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
यहां भी पढ़े- Kajal Raghwani Education: जानिए कितनी पढ़ी-लिखी हैं कभी भोजपुरी नहीं बोल पाने वाली एक्ट्रेस Kajal Raghwani, आज हैं इंडस्ट्री की सुपरस्टार