उत्पाद विभाग ने बंगाल से लाई जा रही 30 लाख की अंग्रेजी शराब की जब्त, सहरसा में होनी थी डिलीवरी
उत्पाद विभाग के अधीक्षक ने बताया कि शराब की पेटियां पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से लाई जा रही थी, जिसके लिए हरियाणा नंबर की ट्रक का उपयोग किया गया था.
सुपौल: जिले में उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को एक ट्रक से 30 लाख रुपये मूल्य की विदेशी शराब जब्त की है. साथ ही विभाग के अधिकारियों ने ट्रक के ड्राइवर और खलासी को भी गिरफ्तार कर लिया है. जब्त ट्रक से 300 पेटी विदेशी शराब बरामद की गई है, जिसकी बिहार के सहरसा में डिलीवरी होनी थी. इस संबंध में उत्पाद विभाग के अधीक्षक ने बताया कि शराब की पेटियां पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से लाई जा रही थी, जिसके लिए हरियाणा नंबर की ट्रक का उपयोग किया गया था.
उन्होंने बताया, " 25 अगस्त को सिलीगुड़ी से भेजी गई शराब का सहरसा में डिलीवरी होना था. लेकिन किशनपुर के पास उत्पाद विभाग ने जब इस ट्रक का पीछा किया, तो ट्रक ड्राइवर भागने की कोशिश करने लगा. करीब 8 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद उत्पाद विभाग ने चैन सिंह पट्टी के पास ट्रक को जप्त कर लिया, जिसमें करीब 300 पेटी विदेशी शराब थी, जिसकी अनुमानित कीमत 30 लाख रुपये के करीब है.
दरअसल, सूबे में शराबबंदी लागू होने की वजह से जिले में शराब तस्करों की ओर से लगातार हरियाणा और बंगाल से विदेशी शराब की तस्करी की जाती है. समय-समय उत्पाद विभाग और पुलिस शराब तस्करों पर कार्रवाई करती रहती है.