पटना: जेडीयू नेता और एमएलसी उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) आज दोपहर दो बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं. इससे पहले उन्होंने एबीपी न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत की. कुशवाहा ने कहा कि आज कार्यकाल के मूल्यांकन का दिन नहीं है. जो साथी आज आए हैं उनसे वो बात करेंगे. उपेंद्र कुशवाहा इस्तीफा देंगे, नई पार्टी बनाएंगे या कुछ और करेंगे? इस सवाल पर कुशवाहा ने कहा कि आज जो भी उनके साथी कहेंगे आगे वो वैसा ही करेंगे. इस दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ा बयान दिया और कहा कि जेडीयू को बर्बाद करने से कोई रोक नहीं सकता है. 


एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने आगे सवालों का जवाब देते हुए कहा कि विमर्श का दौर आज लगभग पूरा हो जाएगा. जो बिहार भर से साथी आएंगे और उनका जो हुक्म होगा उसके अनुसार ही वो (उपेंद्र कुशवाहा) निर्णय लेंगे. एक सवाल पर कि जो परिस्थितियां हैं उसमें जेडीयू का भविष्य कहां देखते हैं आप? इस पर कुशवाहा ने कहा कि जेडीयू को तो बर्बाद होने से कोई रोक नहीं सकता है. यह पार्टी जिस तरीके की स्थिति में जा रही है या ले जाया जा रहा है उसका अस्तित्व अब कहां दिखने वाला है.


अपवाद छोड़कर जेडीयू का हर कोई साथ: कुशवाहा


क्या जेडीयू के कभी किसी एमएलए, सांसद आदि से बाद हुई इस पर कि आप जो कह रहे हैं उससे वह सहमत हैं? इसके जवाब में उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अपवाद कोई हो सकता है. अन्यथा एक-एक आदमी जेडीयू का हमलोगों की बातों से सहमत है. हमलोगों की ये बात नहीं बल्कि जनता की है इसलिए वे लोग सहमत हैं. नेता अपने गांव में जाते हैं, अपने क्षेत्र में जाते हैं, कार्यकर्ताओं से मिलते हैं तो वहां के लोगों के मन की जो भावना है वही है जो हम लोगों की है. ऐसे में सब कोई सहमत है कुछ अपवादों को छोड़कर.


सभी पदों से इस्तीफा दे सकते हैं कुशवाहा


इधर, सूत्रों के अनुसार, कहा जा रहा है कि उपेंद्र कुशवाहा अपने सभी पदों से आज इस्तीफा दे सकते हैं. उन्होंने जेडीयू में टूट के संकेत दिए हैं. इतना ही नहीं बल्कि बिहार के डिप्टी सीएम को उपेंद्र कुशवाहा ने डीफैक्टो सीएम बने हुए हैं. आरजेडी से डील को लेकर भी सवाल उठाया.


कुशवाहा से बातचीत की तीन मुख्य बातें जान लें


क्या नरेंद्र मोदी भारी पड़ने वाले हैं 2024 में तो इसके जवाब में उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि विपक्षी एकता बन नहीं रही है. ऐसे में नरेंद्र मोदी के लिए ये आसान होगा.


दूसरी बड़ी बात कुशवाहा ने कही कि बिहार में डीफैक्टो सीएम के पद पर तेजस्वी यादव हैं.


तीसरी बात जिससे संकेत मिला कि उपेंद्र कुशवाहा नई पार्टी बनाएंगे. उनकी पुरानी जो पार्टी थी आरएलएसपी जिसे जिंदा किए जाने की बात हो रही थी उसके बारे में उन्होंने संकेत दिया कि अब वो नई पार्टी का एलान करेंगे. नए सिरे से काम करेंगे. इशारों में चिराग पासवान और नरेंद्र मोदी पर भी बहुत कुछ कह दिया.


बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा ने दो दिवसीय बैठक बुलाई थी. 19 और 20 फरवरी की तारीख तय की गई थी. आज दूसरा दिन है. आज कुशवाहा दोपहर दो बजे पटना के मौर्या होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं. कुछ बड़ा एलान कर सकते हैं. इसको लेकर जेडीयू में खलबली मची है.


यह भी पढ़ें- Janta Darbar: 'सर! SDO कहता है मैनेज कर लो', नीतीश के सामने जब खुलने लगी प्रशासन की पोल, CM ने किया ये काम