पटना: भोजपुरी गायिका (Bhojpuri Singer) निशा उपाध्याय (Nisha Upadhyay) को छपरा में स्टेज शो के दौरान बीते मंगलवार (30 मई) की रात गोली लग गई थी. शो के दौरान बीच में किसी ने फायरिंग कर दी और गोली आकर निशा उपाध्याय के पैर में लग गई. राजधानी पटना के एक अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया है. फिलहाल उनकी स्थिति ठीक है. इस पूरे मामले में शुक्रवार (2 जून) को एबीपी न्यूज़ (ABP News) के कैमरे पर निशा उपाध्याय ने पूरी बात बताई. बिहार सरकार से बड़ी मांग भी की है.
निशा उपाध्याय अस्पताल में आईसीयू में भर्ती हैं. ऑपरेशन कर गोली निकाल ली गई है. निशा उपाध्याय ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान हर्ष फायरिंग किसने की, मुझे कैसे गोली लगी या किसी ने मुझे टारगेट करते हुए गोली चलाई यह मुझे पता नहीं चल पाया. जब मेरे पैर में गोली लगी तब सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहा था. स्टेज पर मैं अपने काम में व्यस्त थी इसलिए देख नहीं पाई की गोली किसने चलाई. ऐसे में थाने में मैंने लिखित शिकायत नहीं की है क्योंकि मुझे नहीं पता कि घटना कैसे हो गई. अस्पताल से निकलने पर देखती हूं.
निशा उपाध्याय बोलीं- मेरी किसी से दुश्मनी नहीं
एबीपी न्यूज़ से बातचीत में आगे निशा उपाध्याय ने कहा कि मेरी किसी से दुश्मनी नहीं है. बहुत मेहनत से अपनी जगह बनाई हूं. बिहार सरकार से मांग करती हूं कि मुझे सुरक्षा मुहैया कराई जाए. आए दिन कलाकारों पर हमले होते हैं. जब हम लोगों का कहीं कार्यक्रम रहे तो सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया जाए. हर्ष फायरिंग पर रोक पूरी तरह लगे. हर्ष फायरिंग के कारण कई घटनाएं हो जाती हैं.
बता दें कि छपरा के जनता बाजार थाना क्षेत्र के सेंदुआर गांव में मंगलवार को उपनयन संस्कार का कार्यक्रम था. इस कार्यक्रम में गाने-बजाने का भी प्रोग्राम था जिसमें भोजपुरी की गायिका निशा उपाध्याय को शामिल होना था. निशा उपाध्याय के आने के बाद कार्यक्रम देर रात तक चला. इसी में हर्ष फायरिंग की गई जिसमें उन्हें गोली लगी.
यह भी पढ़ें- Bihar News: शादी छोड़िए... एक गलती से बात ऐसी बिगड़ी कि दूल्हा समेत 5 लोग हो गए अस्पताल में भर्ती, आरा की घटना