पटना: बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने शनिवार को एबीपी न्यूज से बातचीत में नीतीश कुमार, आरजेडी और सिस्टम पर हमला बोला. दो दिन से चल रहे पीरबहोर थाने में बवाल को लेकर सुशील मोदी ने कहा कि पुलिस थाने में घुसकर 500 लोगों की भीड़ पुलिस की पिटाई करती है. वर्दी फाड़ने की धमकी देती है. गाली गलौज करती है. घंटों पुलिसकर्मी का घेराव किया जाता है. अनवर अहमद कौन है? ये वही हैं जो बिहार को-ऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन थे. जो आरजेडी से जुड़े लोग हैं उनका मन बढ़ गया है. उनको लगता है कि अब हमारी सरकार बन गई है. नीतीश कुमार में हिम्मत नहीं कि कार्रवाई करें.


सुशील कुमार मोदी ने कहा कि अनवर अहम लालू यादव के काले धन को सफेद करते थे. अनवर अहमद को राज्यपाल कोटे से लालू यादव ने एमएलसी बनाया था. उनके घर में वो खाना बनाते थे. पुलिस को हिम्मत नहीं है कि वो अनवर अहमद को गिरफ्तार कर ले. सुशील मोदी ने कहा कि जब अनवर अहमद थाना गए तो पुलिस ने उन्हें क्यों छोड़ दिया? उन्होंने भी गाली-गलौज की लेकिन उनको गिरफ्तार नहीं कर पाई.






यह भी पढ़ें- 67th BPSC PT Exam Date Changed: 67वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा की तारीख बदली, अब इस दिन लिया जाएगा एग्जाम


ये जनता राज या जंगलराज?


अनवर अहमद के बेटे को लेकर सुशील मोदी ने कहा कि पुलिस ने गिरफ्तार किया है कि लेकिन चालान भी करेगी तो मामूली धारा में ताकि कल को बेल आसानी से मिल जाए. यही तो जनता का राज है. पूर्व मंत्री कार्तिक सिंह फरार हैं. रीतलाल यादव के गुर्गे बालू खनन मामले में पिटाई करते हैं. नीतीश कुमार बताएं कि जनता राज है या जंगलराज है.


'अनवर अहमद को गिरफ्तार करवाएं'


एक सवाल पर कि नीतीश कुमार कहते हैं कौन सा राज्य है जहां ऐसी घटनाएं नहीं होतीं इस पर सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जो आरजेडी से जुड़े लोग हैं उनका मन बढ़ गया है. उनको लगता है कि अब हमारी सरकार बन गई है. जब सैंया भए कोतवाल तो डर काहे का. कार्तिकेय सिंह, संतोष कुमार, अनवर अहमद ये सभी आरजेडी के ही नेता हैं. नीतीश कुमार को हिम्मत नहीं है. अगर हिम्मत है, जनता का राज है तो वो अनवर अहमद को गिरफ्तार करवाएं.


एक और सवाल के जवाब में सुशील कुमार मोदी ने कहा कि मैं पिछले 40 साल से पटना में रह रहा हूं. मैंने ऐसा नहीं देखा कि भीड़ थाने में घुस जाए ऐसे और गाली गलौज कर पुलिस की वर्दी फाड़ने की धमकी दे. डर के मारे अनवर अहमद के बेटे को दूसरे थाने में शिफ्ट किया गया. ये पूरा इलाका आरजेडी का गढ़ है. नीतीश कुमार चाहे कितनी भी जनता राज की बात कर लें लेकिन वो इन लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं कर पाएंगे.


यह भी पढ़ें- VIDEO: बिहार के आरा में तेजस्वी यादव को शिक्षक अभ्यर्थियों ने घेरा, विरोध में लगे नारे, देखिए किस तरह बचकर निकले