Exclusive: CM नीतीश पर चिराग 'सॉफ्ट', RJD से जुड़े सवालों पर भी खूब बोले, क्या है 2025 का प्लान? जानें
Chirag Paswan Exclusive: मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के 100 दिन से अधिक हो चुके हैं. इस बीच चिराग पासवान ने एबीपी न्यूज़ को इंटरव्यू दिया है. पढ़िए उन्होंने क्या कुछ कहा है.
![Exclusive: CM नीतीश पर चिराग 'सॉफ्ट', RJD से जुड़े सवालों पर भी खूब बोले, क्या है 2025 का प्लान? जानें Exclusive Chirag Paswan Soft on CM Nitish Kumar Big Statement on RJD Know About 2025 Elections Plan ANN Exclusive: CM नीतीश पर चिराग 'सॉफ्ट', RJD से जुड़े सवालों पर भी खूब बोले, क्या है 2025 का प्लान? जानें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/24/c931271b84f525a35b9c411c2a3dca671727192028166169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chirag Paswan ABP News Interview: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के 100 दिन से अधिक हो चुके हैं. 100 दिन के कार्यकाल और बिहार से जुड़े राजनीतिक मुद्दों पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने मंगलवार (24 सितंबर) को एबीपी न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत की है. बातचीत में चिराग पासवान सीएम नीतीश कुमार पर सॉफ्ट दिखे तो वहीं आरजेडी से जुड़े सवालों पर भी खूब बोले. 2025 की चुनावी तैयारी पर भी प्रतिक्रिया दी. पढ़िए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू.
चिराग पासवान ने कहा कि 100 दिनों की बात करें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच बिल्कुल स्पष्ट है कि 2047 तक इस देश को एक विकसित देश बनाने का लक्ष्य है. उनकी थ्योरी है कि महिला, किसान, युवा और गरीब एक जाति हैं. इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में बहुत काम किया गया है. केवल 100 दिनों में करीब 3 लाख करोड़ की परियोजनाओं को शुरू किया गया है. पहली कैबिनेट में ही बहुत सारे फैसले लिए गए हैं.
खाद्य गुणवत्ता के सवाल पर चिराग पासवान ने कहा कि हमारी बहुत स्पष्ट नीति है. उसके साथ कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा. मिलावट की कोई गुंजाइश नहीं है और जो भी घटनाएं सामने आती हैं उसे कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. एफएसएसएआई (FSSAI) एक ऐसी संस्था है जो इन सब विषयों पर लगातार मॉनिटरिंग करती रहती है.
'विधानसभा चुनाव में अच्छा रहेगा प्रदर्शन'
2025 में बिहार में विधानसभा का चुनाव है. इससे जुड़े सवालों के जवाब में चिराग ने कहा, "विधानसभा चुनाव की मजबूत तैयारी चल रही है. एनडीए एक साथ उतरने का काम करेगी. पांचों घटक दल इस चुनावी रण में उतरेंगे. हम लोगों का प्रदर्शन अच्छा रहेगा. लोकसभा चुनाव में विपरीत परिस्थितियों के बावजूद हम लोगों ने अच्छा प्रदर्शन किया जबकि विपक्ष ने झूठ बोलने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा. आरक्षण समाप्त हो जाएगा, संविधान खत्म कर दिया जाएगा, हर वो गलत नैरेटिव को स्थापित करने का की कोशिश की गई जिसका नुकसान हमें कुछ राज्यों में हुआ. उत्तर प्रदेश उन राज्यों में से एक है. हालांकि यह बिहार में नहीं हो पाया. 2025 के चुनाव में भी विपक्ष कहीं दूर-दूर तक नहीं टिकेगा."
नीतीश कुमार से लगातार हो रही बातचीत: चिराग
सवालों के जवाब में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार के साथ अब सब ठीक हो गया है क्योंकि अब संवाद करने का मौका मिला है. नई परिस्थितियों में जब मुख्यमंत्री एनडीए में वापस आए तब से लगातार उनसे बातचीत होती रही है. इसकी वजह से हम सब एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं. 2025 के चुनाव पर कहा कि एनडीए को मजबूत करने के लिए ही हमारी पार्टी पूरे राज्य में तैयारी कर रही है.
आरजेडी से कैसा है संबंध?
दूसरी ओर आरजेडी के साथ संबंधों पर चिराग खूब बोले. उन्होंने कहा, "ऐसी चर्चाएं हमेशा होती रहती हैं लेकिन मैंने अपने पिता से यह बात सीखी है कि राजनीतिक मंच और व्यक्तिगत रिश्ते अलग होते हैं. जैसे हमारे पिताजी विपक्ष के भी नेताओं से रिश्ते रखते थे वैसे मेरे भी रिश्ते हैं. चाहे वह लालू प्रसाद यादव जी हों या उनके परिवार का कोई भी सदस्य हो, हम लोग बचपन से एक साथ खेल कर बड़े हुए हैं. इसलिए वह रिश्ता पीढ़ी दर पीढ़ी चला आ रहा है. वह व्यक्तिगत रिश्ता है उसका कोई राजनीति से लेना देना नहीं है.
जातीय गणना पर चिराग ने कहा कि मैं इसका पक्षधर हूं. मैंने हमेशा जातीय गणना का समर्थन किया है. सरकारों के पास किस जाति की कितनी आबादी है यह आंकड़ा होना चाहिए, लेकिन उसे सार्वजनिक नहीं किया जाना चाहिए. मैं सार्वजनिक करने के पक्ष में नहीं हूं. योजनाओं के निर्माण में इसका लाभ जरूर मिलेगा. वहीं दूसरी ओर जेडीयू मंत्री अशोक चौधरी के एक ट्वीट से मचे बवाल पर चिराग ने कहा कि उन्हें इसके बारे में जानकारी नहीं है कि उन्होंने (अशोक चौधरी) क्या ट्वीट किया और उन्होंने क्या लिखा है.
यह भी पढ़ें- 2025 से पहले JDU में कुछ होने वाला है? अशोक चौधरी ने बढ़ाया सियासी पारा तो RJD ने किया बड़ा दावा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)