पटना: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और कांग्रेस के सीनियर लीडर शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने शुक्रवार एबीपी न्यूज से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने एनसीबी (NCB) पर आरोप लगाए. साथ ही इशारों में मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) के आरोपों को सही बताते हुए जांच की मांग की. एनसीबी द्वारा बॉलीवुड अभिनेता-अभिनेत्रियों से पूछताछ और जांच की पूरी प्रक्रिया दलदल जैसी क्यों नजर आती है के सवाल पर उन्होंने कहा कि एनसीबी को ये लगता है कि फिल्म वाले व्हीपिंग हॉर्स हैं. इनके साथ छेड़छाड़ करने से या इन्हें इस तरह पेश करने से ध्यान भटकाने में आसानी होती है."


पार्टी के कुछ लोगों का बहुत बड़ा हाथ


उन्होंने कहा, " सारी बातों के पीछे सेंट्रल एजेंसी के अलावा सेंटर के कुछ लोगों और पार्टी के कुछ लोगों का बहुत बड़ा हाथ दिखता है. अभी तक किसी भी कलाकार के ऊपर ऐसी कोई बात साबित नहीं हुई है. यानी अगर फिल्मी अंदाज में कहा जाए तो अभी तक जो सारा मामला हुआ वो टाएं-टाएं फिस हो गया है. ऐसा अक्सर मशहूर लोगों और उनके बच्चों के साथ हुआ. उन्हें फंसाने की कोशिश की गई. लेकिन आर्यन खान के मामले में वकीलों ने बहुत अच्छे दलील रखें. मुकुल रोहतगी ने तो कमाल कर दिया."


WCDC Bihar Recruitment 2021: डब्ल्यूसीडीसी बिहार के काउंसलर पदों पर आवेदन का आज अंतिम दिन, ऐसे करें आवेदन


सेंटर के लोगों का नाम लेने की बात पर उन्होंने कहा कि उसकी जांच पड़ताल होनी चाहिए. लेकिन जिस तरह से दूसरे दल के कुछ लोग सेल्फी खिंचवा कर वायरल कर रहे थे या पकड़ने और पकड़वाने में दिख रहे थे, आज वो फरार घूम रहे हैं. आईपीएस समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) पर लगे आरोप के संबंध में शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि आरोप लगी है, तो जांच होनी चाहिए. बगैर जांच के आरोप को खंडित नहीं कर सकते हैं. आप नहीं कह सकते कि गलत है. अगर गलत है सजा मिलेगी, पर पहले साबित कीजिये."


सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने होश उड़ा दिए


शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, " पेगासस मामले में तथ्य छिपाने की कोशिश की गई. लेकिन सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने सबके होश उड़ा दिए. ठीक उसी तरह देश की जनता को महसूस हुआ कि आर्यन खान जिसे सिर्फ शाहरुख खान के बेटे होने की वजह से फंसाया गया, ये ठीक नहीं है. तथ्यों के आधार पर बात होनी चाहिए थी."


बातों को गंभीरता से लेना चाहिए


वहीं, मंत्री नवाब मलिक द्वारा फैशन टीवी के इंडिया हेड कासिफ खान और आईपीएस समीर वानखेड़े के आरोप के संबंध में उन्होंने कहा कि मैं उनकी बहुत इज़्ज़त करता हूं, वो बहुत सीनियर आदमी हैं. वो ये भी कह रहे हैं कि वो अपनी बातों पर टिके हुए हैं. तो जब इंसान ये कह रहा है कि वो अपनी बातों पर अटल है, तो मैं समझता हूं कि उनकी बातों को गंभीरता से लेना चाहिए. सही तरीके से जांच पड़ताल होनी चाहिए. मैं इस वक्त किसी पर आरोप नहीं लगा रहा हूँ. चूंकि नवाब मलिक एक सीनियर लीडर हैं, इसलिए मेरा ख्याल है कि उनकी बातों जांच पड़ताल होनी चाहिए. जब दूसरे आरोप लगाए तो सही है, लेकिन जब नवाब मालिक लगाए तो गलत है जबकि वे कैबिनेट मिनिस्टर है. 


शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, " ये हमें नहीं भूलना चाहिए कि नवाब मलिक ने जो आरोप लगाए हैं, उस पर देश के अच्छे और बड़े-बड़े लोगों ने समर्थन किया है. तो जांच होनी चाहिए. सत्य सामने आ जाएगा. सत्य की ही जीत होगी, जो दोषी होंगे उन्हें सजा मिलेगी."



यह भी पढ़ें -


खुशखबरी! दिवाली से पहले तोहफा, पटना से जाना हो दिल्ली तो आ गई 'गतिशक्ति स्पेशल सुपरफास्ट', जानें डिटेल्स


Video Viral: औरंगाबाद में ‘मटुकनाथ’ बने प्रोफेसर को छात्रा ने चप्पल से पीटा, मामला इतना बढ़ गया कि भागना पड़ा