पटना: कांग्रेस के सीनियर नेता राजीव शुक्ला ने कहा कि लालू यादव ने जो किया उसकी सजा पा रहे हैं. वहीं तेजस्वी यादव के बारे में उन्होंने कहा कि वे सीएम बनेंगे. उन्होंने कहा कि हमारा तालमेल आरजेडी के साथ अच्छा है.
तेजस्वी यादव में युवा जोश
एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में उन्होंने कहा, “जो गठबंधन में बड़ा घटक होता है उम्मीदवारी भी उसी की होती है और तेजस्वी में युवा जोश है…एक पढ़े लिखे व्यक्ति से ज्यादा समझदारी है. प्रगतिशील है और विकास के लिए सोचता है. डिग्री से उसकी समझ को आंकना उचित नहीं है. आज जो उनकी आलोचना कर रहे हैं तो उस समय जब उन्होंने तेजस्वी को उपमुख्यमंत्री रखा उस समय तो उन्होंने नौंवी फेल की बात क्यों नहीं रखी. देश में बहुत ऐसे लोग हैं जो कम पढ़े लिखे हैं फिर भी देश के लिए बड़े बड़े काम किये हैं. राष्ट्रीय पदों पर रहे हैं. डेमोक्रेसी में एजुकेशन का क्राइटेरिया नहीं है.”
तेजस्वी पर भ्रष्टाचार का मुकदमा पर साबित नहीं हुआ
राजीव शुक्ला ने आगे कहा, “अभी तेजस्वी पर आरोप लगे हैं और जो मुकदमा चल रहा है उसपर कोई फैसला नहीं आया है. अभी आरोप सिद्ध नहीं हुआ है. आरोप किसपर नहीं लगा है? राजनीति में आरोप लगाए जाते रहे हैं पर आरोप सिद्ध होने के बाद ही आप किसी को सजा दे सकते हैं. लालू यादव तो चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. उनको सजा भी मिल गई है और न वो चुनाव लड़ रहे हैं और न मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं तो इसमें तेजस्वी को बेवजह घसीटना उचित नहीं.”
नित्यानन्द राय के बयान पर पलटवार
केंद्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय के बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा, “कश्मीर के बगल में पंजाब है और वहां कांग्रेस की सरकार है. वहां कौन से आतंकवादी पनाह ले रहे हैं? कश्मीर में जब गुलाम नबी आजाद मुख्यमंत्री थे तब सबसे ज्यादा शांति रही. व्यापार बढ़े, आमदनी बढ़ी और पर्यटक आने लगे. उस समय जो माहौल था क्या वो आज है? इनकी सरकार में पार्लियामेंट तक अटैक हुआ था.”
साझा घोषणापत्र जारी होगा
राजीव शुक्ला ने कहा कि हमलोग का स्पष्ट बहुमत आएगा और महागठबंधन की सरकार बनेगी. हम मिलजुल कर जल्द ही घोषणापत्र भी जारी करेंगे. हमारी ज्यादातर मुद्दों पर पूर्ण सहमति है.
तेजस्वी दस लाख नौकरी देंगे
कांग्रेस नेता ने कहा कि 10 लाख नौकरी देना बिल्कुल संभव है. क्योंकि 2019 का जब घोषणापत्र आया था उस समय भी 22 लाख सरकारी पद देश में खाली पड़े थे. वो संख्या लगातार बढ़ रहा है तो अगर नियत है तो निश्चित रूप से नौकरी देंगे.
देश में उटपटांग योजना पर खर्च हो रहा है
राजीव शुक्ला ने कहा, “मैं देश का योजना मंत्री रहा हूं. अगर उटपटांग योजनाओं पर पैसे खर्च करने के बजाय उसका सही इस्तेमाल हो तो देश में पैसे बहुत हैं. सरकार के राजस्व को भी बढ़ाने का काम होता है. आप एक तरफ राजस्व बढ़ाएंगे और दूसरी तरफ लोगों को नौकरी देकर वही पैसा खर्च करेंगे.”
नीतीश कुमार से किसी समझौते की बात नहीं
बातचीत में राजीव शुक्ला ने कहा, “लोगों ने उस समय (2015 विधानसभा चुनाव) वोट इस गठबंधन को दिया था और वो (नीतीश कुमार) छोड़कर चले गए. अब 15 साल हो गए. लोगों को लगता है कि कुछ बदलाव नहीं हुआ इसलिए परिवर्तन होगा. अभी हम आरजेडी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं और हमारा फोकस अभी उधर ही है.”
बिहार चुनाव: राजद में कई विधायक हुए बेटिकट तो कईयों की बदल गई सीट, हर सीट पर पार्टी की पैनी नजर