पटना: बिहार में आजकल रॉबिन हुड पांडेय की बड़ी चर्चा हो रही है. आप तो समझ ही गए होंगे हम किनकी बात कर रहे हैं. यह और कोई नहीं बल्कि हर मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखने वाले बिहार पुलिस के डीजीपी गुप्तेशवर पांडे हैं. रविवार को एबीपी न्यूज से बातचीत के दौरान अपने दिनचर्या, अपने कार्यालय, उससे जुड़ी चुनौतियों के बारे में खुलकर बातचीत की और कई एक्सपीरियंस साझा किए.


कैसे होती है दिन की शुरुआत?


डीजीपी ने अपने डेली रूटीन की चर्चा करते हुए कहा कि दिन की शुरुआत में भगवान की आराधना के साथ करता हूं. घर के मंदिर में सुबह-सुबह पूजा करता हूं, जिसके बाद 5 किलोमीटर टहलता हूं, टहलने के बाद व्यायाम करता हूं.


सुनाई आईपीएस बनने की कहानी


उन्होंने कहा, "मेरा कभी आईपीएस बनने का सपना नहीं था. लेकिन एक बार बचपन में घर में सेंधमारी हुई थी. तब अधिकारी ने बदतमीजी की थी. तब मैं दस साल का था. 10 साल की उम्र में इस घटना का मुझपर बड़ा असर पड़ा. मुझे लगा पुलिसवाले इतने खराब होते हैं क्या? उसके बाद 11वीं में इंटरनल परीक्षा में फेल हुए. साइंस और मैथ्स में दिलचस्पी नहीं थी. इसके बाद आर्ट्स साइड से परीक्षा देकर अच्छे नंबर आए."


डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने बताया, "संस्कृत से मैंने ग्रेजुएशन की, फिर खेती करने गांव गया. पिताजी समझते थे BA करना काफी है. फिर आईआरएस (इंडियन रेवेन्यू सर्विस) में हो गया पर वहां भी फेल कर गया. बुक कीपिंग एंड अकाउंटेंसी आती नहीं थी.



धांधली रोकने के लिए क्या-क्या किया?


अपने कार्यकाल की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस का व्यवहार ठीक नहीं है. खुद के साथ हुई एक घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि किस तरह दारोगा ने उनके साथ बदसलूकी की थी, जब वो एसपी रैंक पर थे. उनके साथ हुई इस घटना पर बॉलीवुड फिल्म गंगाजल का एक सीन आधारित है. हालांकि बिना नाम बताए गुप्तेश्वर पांडेय ने भी माना कि ‘गंगाजल’ मूवी में अजय देवगन के साथ हुए बदसलूकी का सीन उनके साथ हुई घटना से प्रेरित था.


उन्होंने बताया कि अपने कार्यकाल में उन्होंने करीब 400 दागी अधिकारी बाहर किए, वहीं कई होनहार अधिकारियों को सम्मानित भी किया किया. बता दें कि गुप्तेश्वर पांडेय अपने बेबाकी के लिए मशहूर हैं. पिछले दिनों वो अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में भरपूर एक्शन में दिखे. वहीं जब महाराष्ट्र और बिहार पुलिस के बीच खींचातान शुरू हुई तो उस जंग में कूदे और बिहार पुलिस की आवाज को बुलंद किया. वहीं रिया चक्रवर्ती के खिलाफ भी उन्होंने कई बयान दिए.