पटना: पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने शुक्रवार को ससुर और हाल ही आरजेडी छोड़ जेडीयू में शामिल हुए चंद्रिका राय को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था. ऐसे में शनिवार को जेडीयू नेता चंद्रिका राय ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत के दौरान तेज प्रताप के बयानों का पलटवार किया. साथ ही आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर भी गंभीर आरोप लगाए.
चंद्रिका राय ने कहा, " नीतीश कुमार पारिवारिक मामलों में दखल नहीं देते हैं. यहां तक की लालू यादव के मांगने पर उनको एक मकान भी आवंटित किया. तो ऐसी कोई बात नहीं है. नीतीश कुमार पारिवारिक मामलों में दखल नहीं देते हैं, ये मामला तो अलग से था. उस समय लोकसभा का चुनाव होना था और उसके पहले लालू यादव ने भी मुझे बुलाकर कहा था कि सब हम ठीक कर देंगे."
उन्होंने कहा, " लालू यादव ने कहा था कि सब सलट जाएगा वो (तेज प्रताप यादव) अभी पगलाया हुआ है, हम उसको ठीक कर देंगे. लेकिन जैसे ही चुनाव खत्म हुआ उन्होंने अचानक से करवट बदल लिया. इसके बाद मेरी लड़की के साथ बदसलूकी होने लगी. खाने देने में भी कोताही की गई. मैंने तो बेटी को बोला कि चली आओ मेरे पास पर वो भी अपने जिद पर थी कि हम यहीं रहेंगे और यहीं से अपनी लड़ाई लड़ेंगे और उसका अंजाम सभी ने देखा क्या हुआ. नीतीश जी का इसमे कोई दखल नहीं है."
तेज प्रताप यादव को ढूंढ रही है जनता
वहीं तेज प्रताप यादव के फरिया लेने वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, " यहां कोई पहलवानी हो रहा है? फरियाना क्या है? पहले वो महुआ जाएं जहां की जनता ने उन्हें एमएलए बनाया, जिसके कारण वो स्वास्थ्य मंत्री भी रहे, पांच साल में एक दिन गए नहीं हैं वहां जनता उनको बेइज्जत करने के लिए खोज रही है. लेकिन यह तो कहां घूम रहे हैं इनका कोई पता ही नहीं है. चुनाव का वक्त है, अभी इनको ये भी नहीं पता है कि कहां से लड़ना है. सुरक्षित सीट खोजते चल रहे हैं, ये परिस्थिति है उनकी."
तेज प्रताप यादव दिखाएं वीडियो
वहीं तेज प्रताप यादव के ऐश्वर्या राय के वीडियो क्लिप होने के संबंध में चंद्रिका राय ने कहा, " वीडियो का कोई मतलब नहीं. वीडियो तो वो अपनी मां और बहन की भी बनाते हैं. क्या वीडियो में है दिखाएं क्यों वो इस तरह ब्लैकमेल करने वाली बात कर रहे हैं. वो बेशर्म आदमी ही होगा जो अपनी पत्नी और अपने मां-बहनों के लिए ऐसी बातें करता हैं. ऐसा बेशर्म और संस्कारहीन आदमी के साथ मेरा कोई संबंध नहीं है."
कई सालों से ओर रहा राजनीति
घर में तोड़फोड़ की राजनीति के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस तरह की राजनीति एक्सपेक्टेड था लालू यादव से की वो घर में तोड़फोड़ करेंगे पर मैंने तो कह दिया है कि मेरे भतीजी को ही क्यों वहां से तेजस्वी को ही खड़ा करके देखें. मेरे परिवार में कोई दरार नही पड़ने वाला है. उन्होंने उसके लालच और महत्वकांक्षा का गलत उपयोग किया है. मेरे क्षेत्र में उससे कोई दिक्कत नहीं, मैं कोई आज से चुनाव नही लड़ रहा मुझे वहां से लड़ते 30 साल हो गए."
विपक्ष में रहना है अलग बात
चंद्रिका राय ने कहा, " 15 वर्षों से बिहार में नीतीश जी हैं और मैं तो 1985 में ही कांग्रेस के टिकट पर जीतकर एसेम्बली में आया था. उस समय नीतीश जी भी आये थे तो मैंने 5 साल कांग्रेस का भी शासन देखा और 15 साल लालू-राबड़ी को भी देखा. इनके शासन काल में मैं मंत्री भी रहा और 15 साल नीतीश राज को भी देखा जिसमें ढेर साल मैं भी मंत्री रहा. विपक्ष में रहना अलग बात है, विपक्ष में आदमी सरकार के ख़ामियों को उजागर करने का काम करता है. सरकार के अच्छे काम को उजागर नहीं करते, उनके निगेटिव चीजों को उजागर करते हैं."
मंत्री के रूप में भी जाने में लगता था डर
उन्होंने कहा, " हमने लालू-राबड़ी के 15 साल में देखा है कि किस तरह के हालात होते थे और मैं तो प्रत्यक्ष गवाह हूं इस बात का उस समय किस तरह से कानून व्यवस्था की बुरी हालत थी और हमलोग क्षेत्र में मंत्री के रूप में भी जाते थे तो थाने के लोग कहते थे कि चार बजे के बाद जाना ठीक नहीं है. यहां तक कि उस समय मैंने देखा कि थाने के दारोगा का भी अपहरण हो गया और एसपी डर से नहीं गए. शाम तक फोर्स के इंतजाम करने के बाद गए तो वैसी परिस्थिति होती थी."
नीतीश सरकार में सुधरी बिहार की स्थिति
चंद्रिका राय ने कहा, " नीतीश कुमार के 15 साल देखें तो शुरुआत के एक से दो साल में स्थिति ऐसी सुधर गई मानो जैसे पहले पॉलिटिशियन गुंडा क्रिमिनल लोग कई नाल रायफल साथ लेकर निकलते थे वो अब एक जगह भी देखने को नहीं मिलता. तो ये उनकी उपलब्धि है. सड़को का जाल फैलाने का काम किया. बिजली के मामले में कोई सोचता भी नहीं था कि गांवों में बिजली पहुंचेगी तो ये सभी उपलब्धि है."
आरजेडी को सबक सिखाना है जरूरी
ऐश्वर्या राय के चुनाव लड़ने के संबंध में चंद्रिका राय ने कहा, " तैयारी चुनाव लड़ने की नहीं पर जिस तरह इनका रवैया है. इसको देखते हुए इन्हें सबक सिखाना जरूरी है. ऐसे फैसला ऐश्वर्या को ही करना है पर मेरे समझ से ऐसे लोगों को सबक सिखाना जरूरी है, जिन्होंने जनता के विश्वास का मर्डर करने का काम किया है. ये 5 साल से विधायक बने हुए हैं. एक दिन भी क्षेत्र में नहीं गए. लालू यादव के गोद में बैठकर चुनाव लड़े आज तो लालू यादव है नहीं जेल में बंद है. तो ये सीट खोज रहे हैं कि कहां से लड़े, किसी और के 5 साल के मेहनत की गई सीट पर जाकर बैठना चाहते हैं, ऐसे लोगों को सबक सिखाना जरूरी है. जहां से तेज प्रताप लड़ेंगे, वहीं से ऐश्वर्या लड़ेगी ये मैं नहीं कह सकता. ये ऐश्वर्या को फैसला लेना है मेरा ऐसा मानना है."
नीतीश कुमार के सामने तेजस्वी यादव कहीं नहीं
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, " तेजस्वी यादव कहां कहीं हैं, वो तो हमेशा से भागे रहे हैं. लोकसभा चुनाव हारे भागे रहे, उनको कोई मतलब रहा नहीं. जिस तरह की परिपक्वता दिखानी चाहिए थी विपक्ष के लीडर के नाते वो उनकी रही नहीं. एसेम्बली दो-दो महीने चलते रहे तब भी वो बाहर रहे, लोगों का विश्वास उनमें नहीं है. नीतीश कुमार के सामने उनका कोई कद नहीं है. नीतीश जी एक चेहरा हैं, उनका अपना अनुभव है, उनकी ईमानदारी है, उनका अपना एक विजन है. उनके सामने ये कही स्टैंड नहीं करते. नीतीश कुमार पढ़े लिखे आदमी हैं इनको अभी ज्ञान नहीं है. एजुकेशन नहीं है, कोई अनुभव नहीं है. ये लालू यादव के बेटे हैं, इसके सिवा इनके पास कुछ नहीं है."
तेजस्वी यादव के पास नहीं है कोई विजन
उन्होंने कहा कि, " मुझे तो ऐसा कुछ नया नहीं लगा कि वो कुछ कर पाएंगे, न उनके पास कोई विजन है. न कोई बात बताते हैं कि वो क्या करेंगे केवल कहते हैं कि बेरोजगारी दूर कर देंगे क्या ऐसे ही बेरोजगारी दूर होता है. संसार के सारे लोग सोचते हैं कि किस तरह से बेरोजगारी दूर किया जाएगा, पर इनके पास न कोई विजन है न अनुभव है और न कोई सोच है. वैसे बोलने के लिए तो कोई भी कुछ भी बोल सकता है."
महागठबंधन नहीं कर पाएगी स्टैंड
चंद्रिका राय ने कहा, " लालू यादव के बच्चों का क्या भविष्य होगा मैं नहीं जानता पर राजनीति में मैं देख रहा हूं कि एनडीए गठबंधन काफी मजबूत है. कागज पर भी और जनता के बीच में भी. मैं जो अभी हवा देख रहा हूं और जो मैं महसूस कर रहा हूं, इतना पैसा उन्होंने भेजने का काम किया है, सोशल वेलफेयर के नाम पर, किसानों के नाम पर, गरीबों के बीच, कोरोना पीड़ितों के बीच और तरह-तरह के कामों को किया है इसपर मुझे नहीं लगता कि महागठबंधन कहीं स्टैंड कर पाएगी."