Exclusive: तेजस्वी-तेजप्रताप के झगड़े पर लालू यादव की पहली सफाई, जानिए- दोनों बेटों को लेकर क्या दावा किया
लालू यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव में कोई विवाद नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि तेजस्वी और तेजप्रताप में बैठकर बातचीत भी हुई है.
पटनाः आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) इन दिनों पटना में हैं. लगातार उनके दोनों बेटों में विवादों को लेकर आ रही खबरों के बीच लालू यादव ने सफाई दी है. मीडिया रिपोर्ट्स और लगातार आ रही झगड़े जैसी बातों पर लालू यादव ने दावा किया है कि तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और तेजप्रताप यादव (Tejpratap Yadav) में कोई विवाद नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि तेजस्वी और तेजप्रताप में बैठकर बातचीत भी हुई है. दोनों हमारे बेटे हैं. आने के बाद सबको इकट्ठा किए हैं. दोनों भाई एक साथ हैं. सब परिवार एक साथ है. बेटे के साथ बीजेपी के कुछ लोग रहते हैं वो गुमराह करते रहते हैं.
वहीं लालू यादव ने भक्त चरण दास पर बोले गए शब्द ‘भकचोन्हर’ पर सफाई दी. कहा कि यह कोई विवादित शब्द नहीं है. इसका मतलब होता है नासमझ. यह समझने वाली बात है. इस दौरान लालू ने कहा नीतीश कुमार ने विसर्जन का मतलब गलत समझ लिया. वे समझ गए कि मारने के लिए कह रहे हैं. हम क्रिमिनल थोड़े हैं कि गोली मरवा देंगे. इलेक्शन है इसलिए उन्होंने ऐसा बयान दिया ताकि उनको फायदा मिले. हमने विसर्जन शब्द बोला यानी चुनाव में सफाया हो जाएगा.
लालू यादव ने कहा कि कश्मीर में बिहार के लोगों को मारा जा रहा है. अनुच्छेद 370 के वक्त भी मारा जा रहा था, ये कोई नई बात नहीं है. ऐसे में आतंकी ऐसा कर अपनी मौजूदगी दिखा रहे हैं. केंद्र की राजनीति में भूमिका पूछे जाने पर लालू यादव ने कहा कि केंद्र की राजनीति में हमारी भूमिका होगी विपक्षी पार्टियों का केंद्र पर कब्जा कराना, इसके लिए सभी साथ बैठेंगे.
लालू के आने के बाद धरना पर बैठ गए थे तेजप्रताप
दरअसल लालू यादव के आने से पहले तेज प्रताप यादव सुर्खियों में थे. वे लगातार आरजेडी के अध्यक्ष जगदानंद सिंह को लेकर एक से एक बयान दे रहे थे. ऐसा लग रहा था कि तेजप्रताप ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. वहीं जब उपचुनाव को लेकर लालू यादव पटना आए तो फिर तेजप्रताप यादव अपने घर के बाहर धरना पर बैठ गए थे. इसके बाद लालू यादव अपनी पत्नी राबड़ी देवी के साथ रात में ही पहुंचे थे जिसके बाद तेजप्रताप ने लालू का पैर धो कर आशीर्वाद लिया था.
यह भी पढ़ें- उपचुनाव से पहले तेजस्वी यादव का CM पर बड़ा आरोप, कहा- वोट के लिए साड़ी बंटवा रहे नीतीश कुमार, देखें VIDEO
गौरतलब हो कि उस दिन भी तेजप्रताप ने यही आरोप लगाया था कि उनके पिता जब पटना आने वाले थे तो वो भी पटना एयरपोर्ट पर गए थे लेकिन उनके साथ वहां धक्का मुक्की की गई थी. उन्होंने उस दिन भी जगदानंद सिंह और आरजेडी के कई अन्य नेताओं पर आरोप लगाया था.
यह भी पढ़ें- Video Viral: औरंगाबाद में ‘मटुकनाथ’ बने प्रोफेसर को छात्रा ने चप्पल से पीटा, मामला इतना बढ़ गया कि भागना पड़ा