पटना: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की 'सावधान यात्रा' का समापन आज पार्टी के स्थापना दिवस पर पटना में हो रहा है. इस अवसर पर पार्टी की ओर से सावधान महारैली का आयोजन गांधी मैदान में किया गया है. यूपी से यात्रा शुरू हुई जो पटना में पहुंच गई है. इस दौरान ओपी राजभर (OP Rajbhar) ने एबीपी न्यूज से एक्सक्लूसिव बातचीत की है. गुरुवार को बातचीत के दौरान ओपी राजभर ने लालू यादव (Lalu Yadav) और नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर जमकर हमला बोला.


ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि पूरे देश में फ्री शिक्षा का नियम लागू होना चाहिए. फ्री स्वास्थ्य व्यवस्था का सिस्टम लागू होना चाहिए. उद्योगपति बैंक से लोन लेकर फरार हो जाते हैं. उनको डिफॉल्टर घोषित कर दिया जाता है. लोन माफ कर दिया जाता है, लेकिन कोई गरीब बिजली बिल नहीं दे पाता है तो उसका बिजली कनेक्शन काट दिया जाता है. गरीबों का बिजली बिल माफ करना चाहिए.


'अति पिछड़ों, दलितों को बेवकूफ बनाया गया'


लालू और नीतीश की सरकार पर हमला करते हुए ओपी राजभर ने कहा कि बिहार सरकार ने जातीय जनगणना, 20 लाख नौकरी देने का वादा किया था लेकिन वादा पूरा नहीं किया. पिछले 30 साल से बिहार में लालू नीतीश की सरकार है. इन लोगों ने अति पिछड़ों, दलितों को बेवकूफ बनाने का काम किया. सिर्फ उनसे वोट लेते रहे. नीतीश दो मुंह वाले सांप हैं.


ओपी राजभर ने कहा कि नीतीश बोलते थे मिट्टी में मिल जाएंगे बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे. फिर कहते थे कि घर बैठना पसंद करेंगे आरजेडी से गठबंधन नहीं करेंगे, लेकिन दोनों के साथ सरकार बनाई. लालू नीतीश ने कितने राजभर, लोहार कुम्हार को मंत्री बनाया? इन लोगों के लिए क्या किया बताएं. सिर्फ इनको ठगने का काम किया.


बिहार में जंगलराज: ओपी राजभर


आगे ओपी राजभर ने महागठबंधन सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बिहार में जंगलराज आ गया है. अपराधियों को संरक्षण दिया जाता है. बेगूसराय, बेतिया में कई किलोमीटर तक अपराधी फायरिंग कर लोगों को गोली मारते रहे. एनडीए सरकार में तो यह सब नहीं होता था. उन्होंने कहा कि अभी हम अपनी पार्टी से गरीबों, वंचितों को जोड़ने में लगे हैं. पार्टी को मजबूत करेंगे. पटना का गांधी मैदान बहुत बड़ा मैदान है. हम रैली कर रहे हैं इसलिए कई दल यहां डरे हुए हैं. बिहार में अपने संगठन को मजबूत करेंगे. यूपी और बिहार को मिलाकर सभी 120 लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ेंगे. गठबंधन में रहकर लड़ेंगे. समय पर पत्ता खोलेंगे.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: सवाल ऐसा कि सुनकर भागते नजर आए ललन सिंह, मोकामा पहुंचे थे लेकिन नहीं दे पाए जवाब