पटनाः राजधानी पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र के राम नगरी में मोना राय नाम की महिला को बदमाशों ने बुधवार की देर शाम गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. गंभीर हालत में महिला को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है. घायल महिला मोना राय ने एबीपी न्यूज को घटना के बारे में पूरी कहानी बताई है. नीचे पढ़ें महिला की बातें जिसे एबीपी न्यूज आपके सामने उसी के शब्दों में लिख रहा है.
“दो तीन दिनों से मुझे आभास हो रहा था कि मेरा कोई पीछा कर रहा है. क्यों कर रहा इसका पता नहीं. हां ये लग रहा था कि बहुत लोग जानते होंगे कि यह मॉडलिंग करती है और नजदीक से कैसी लगती है इसलिए देखना चाहते थे, मैं ऐसा ही सोच रही थी. मैं मंदिर में दीप जलाकर आ रही थी. मेरे पीछे स्कूटी पर बेटी बैठी थी. मैं आज यहां (अस्पताल में) हूं इसका मुझे दुख नहीं है, लेकिन अगर कल मेरी बेटी यहां तो मैं क्या करती.”
‘मैंने आज तक किसी का कुछ नहीं बिगाड़ा’
“वह जैसे ही उतरी तो दो लड़के खड़े थे और सटाकर गोली मार दी. मैंने यह सब फिल्मों में देखा था और आज मेरे साथ हो रहा है. मैंने किसी का आजतक कुछ नहीं बिगाड़ा. मैं सोच रही हूं कि मैंने किसका क्या बिगाड़ा था. वो लोग फेस पर मास्क लगाए हुए थे. हाउसवाइफ होने क बाद भी मेरा शौक अलग रहा है. गांव से निकलकर आज मैं यहां तक आई हूं ताकि बच्चे को भी पढ़ा सकूं.”
“मैं बच्चों को रैंप वॉक आदि कराना चाहती थी तो बच्चों ने ही सपोर्ट किया कि मम्मी तुमको भी ट्राई करना चाहिए. मैं मॉडलिंग का हिस्सा भी रही हूं, उसमें नीतीश सर का साथ मिला था. ठीक होने के बाद मैं पता लगाउंगी मेरे साथ क्यों किसी ने ऐसा किया. सबकुछ जल्दी जल्दी में हुआ.”
यह भी पढ़ें-