Exclusive: बैकफुट पर आए शिवानंद तिवारी, कहा- मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा, तेज प्रताप तो खुद ही...
शिवानंद तिवारी ने कहा, " हमारा कोई स्टेटमेंट नहीं है. मैंने केवल उनकी बात दोहराई. लालू यादव ने खुद ही कहा कि हमें कोई बाधा नहीं है. जब उनके पिता ही कह रहे तो हम क्या कहें."
![Exclusive: बैकफुट पर आए शिवानंद तिवारी, कहा- मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा, तेज प्रताप तो खुद ही... Exclusive: Shivanand Tiwari came on the backfoot, said- I did not say anything like this, Tej Pratap himself ann Exclusive: बैकफुट पर आए शिवानंद तिवारी, कहा- मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा, तेज प्रताप तो खुद ही...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/06/5d6e1153ca7515a20fc21b2e568e2170_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: आरजेडी (RJD) के कद्दावर नेता शिवानंद तिवारी (Shivanand Tiwari) ने बुधवार को मीडिया से बातचीत के दौरान ये दावा किया कि तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) को आरजेडी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. उनके इस बयान के बाद सूबे का सियासी पारा चढ़ गया. अपनी ही पार्टी के निष्कासित किए जाने की बात सामने आने के बाद सत्ता पक्ष के नेताओं ने तेज प्रताप समेत पूरे लालू परिवार और आरजेडी को घेरना शुरू कर दिया हैं.
बैकफुट पर नजर आए शिवानंद तिवारी
हालांकि, एबीपी ने जब तेज प्रताप यादव को पार्टी से निकाले जाने के संबंध में शिवानंद तिवारी से बात की, तो वो बैकफुट पर जाते नजर आए. उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं कहा है. तेज प्रताप तो खुद ही पार्टी से अलग हो गए हैं. हमने तो केवल यही कहा था कि वो आरजेडी में नहीं हैं. उनके लालटेन इस्तेमाल पर रोक लगा हुआ है. ये बात तो उन्होंने खुद से ही कही है.
शिवानंद तिवारी ने कहा, " हमारा कोई स्टेटमेंट नहीं है. मैंने केवल उनकी बात दोहराई. लालू यादव ने खुद ही कहा कि हमें कोई बाधा नहीं है. जब उनके पिता ही कह रहे तो हम क्या कहें. हाजीपुर किसी निजी काम से गए हुए थे. वहीं, कुछ पत्रकार आ गए. लेकिन हमने ऐसा कुछ नहीं कहा. हमने केवल इतना ही कहा कि वो आरजेडी में नहीं है."
शिवानंद तिवारी ने किया था दावा
दरअसल, बुधवार को प्रदेश के हाजीपुर पहुंचे शिवानंद तिवारी ने तेज प्रताप संबंधित सवाल के जवाब में कहा था, " तेज प्रताप पार्टी में हैं ही कहां? उन्होंने नया संगठन भी बनाया है. वो अब पार्टी में नहीं हैं." तेज प्रताप को पार्टी से निष्कासित किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, " निष्कासित करने का क्या सवाल है. वह तो अपने निष्कासित हो चुके हैं."
शिवानंद तिवारी ने कहा था, " तेज प्रताप ने जो संगठन बनाया है, उसमें उन्होंने लालटेन का सिंबल लगाया था. लेकिन उनको पार्टी ने कह दिया कि वो लालटेन का सिंबल नहीं लगा सकते हैं. इस बात को उन्होंने खुद कबूल किया कि उन्हें लालटेन का इस्तेमाल करने से मना कर दिया गया है. यह तो मैसेज क्लियर है."
यह भी पढ़ें -
Bihar Crime: हाजीपुर में मछली पकड़ रहे युवक की पीट-पीटकर हत्या, पोखर मालिक ने ही मारकर पानी में फेंका
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)