पटना: जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने कहा कि सबको पता है कि उनके पीछे कौन लोग हैं. जो लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से 24 घंटा घिरे हैं उन्हें मालूम था कि उपेंद्र कुशवाहा पर हम डायरेक्ट अटैक करके कुशवाहा को या पार्टी को कमजोर नहीं कर पाएंगे. कुछ लोगों को मोहरा के रूप में इन लोगों ने इस्तेमाल किया. जो लोग इस्तेमाल हो रहे थे उन्हें लग रहा था कि वो लोग सीएम के करीब हो जाएंगे. उपेंद्र कुशवाहा ने गुरुवार को एबीपी न्यूज़ से यह बात कही है.
कुशवाहा ने कहा कि अब मुख्यमंत्री पर डिपेंड करता है. हमने अलग-अलग समय पर जो भी बात कही अगर उसमें से एक का भी जवाब मिल जाता तो लगता कि सही दिशा में पार्टी चल रही है. अगर मैं ठीक बोल रहा हूं तो उस पर एक्शन हो. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा क उनके खिलाफ कई तरह की बात उछाली जा रही है. वह पार्टी में नंबर टू थे या क्या थे नहीं पता लेकिन सीएम ने यह बात जरूर कही थी. उन्होंने सीधा कहा था कि आप पार्टी में आइए क्योंकि उनके बाद कौन है.
आरसीपी सिंह के साथ जाएंगे?
वहीं एक सवाल पर कि क्या लगता है आपको आरसीपी सिंह को जिस तरीके से साइडलाइन किया गया था उसमें आप मोहरा बने थे क्योंकि उस वक्त भी आपसे ही बयान दिलवाया जा रहा था. इस पर कहा कि जब आरसीपी सिंह हटे तो उसी समय वह पार्टी में आए थे. उस समय बहुत ज्यादा का अंतराल नहीं था.
कुशवाहा ने कहा कि वह जो समझ पा रहे हैं उसके हिसाब से जो लोग पार्टी को और नीतीश कुमार को कमजोर करना चाह रहे हैं उन्हीं लोगों की ये कारामात है. आरसीपी सिंह और उपेंद्र कुशवाहा एक साथ आएंगे? इस पर कहा कि देखिए बड़ा मकसद के लिए कई बार आदमी छोटी-छोटी चीजों को भूलता है. कोई एक बात को लेकर आदमी जीवन भर नहीं चलता है.
यह भी पढ़ें- Super Exclusive: नीतीश के बाद उपेंद्र कुशवाहा में ही 'दम', JDU ने खुद बताया, पार्टी में किसने रची है 'साजिश'