Manoj Bharti News: बिहार को अगले 10 साल में टॉप-10 राज्यों में शामिल करना है. 35-40 सालों में कई पार्टियों की सरकारी बनी लेकिन कुछ भी नहीं बदला. यह बातें बिहार में नए दल के रूप में उभर कर आए जन सुराज के कार्यवाहक अध्यक्ष मनोज भारती ने कहीं. गुरुवार (10 अक्टूबर) को एबीपी न्यूज़ से बातचीत में उन्होंने पार्टी के विजन पर खुलकर बात की.
मनोज भारती ने कहा कि पार्टी का विजन बहुत बड़ा है. इस सवाल पर कि प्रशांत किशोर ने आपको बड़ी जिम्मेदारी दी है, उठा पाएंगे? मनोज भारती ने कहा कि मैं क्या कर पाऊंगा यह कहने की नहीं, कुछ करने की जरूरत है. हमारी लड़ाई किसी एक या अन्य पार्टी से नहीं, हमारी लड़ाई बिहार नहीं बदल सकता उससे है. मैं बिना कुछ कहे कुछ करके दिखाऊंगा. मैं नेता नहीं हूं. इसलिए मेरी आदत है कि मैं कुछ कहने के पहले कुछ करके दिखाऊं.
पार्टी में कार्यवाहक अध्यक्ष घोषित होने के बाद विपक्ष रबर स्टांप कह रहा है इस पर मनोज भारती ने कहा, "कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना." उन्होंने कहा कि हम काम करके दिखाएंगे. प्रशांत किशोर ने दलित चेहरा (मनोज भारती) पर भरोसा जताया है इस पर उन्होंने कहा कि 35-40 वर्षों में किसी भी जाति-धर्म के लोगों को उचित न्याय नहीं मिल पाया. ना नेताओं ने उनके लिए सोचा और ना ही वोट देने वालों ने, जो बच्चे 35-40 साल पहले बाहर पढ़ने जाते थे या नौकरी ढूंढने के लिए जाते थे वह आज भी जा रहे हैं.
क्या चुनाव लड़ेंगे मनोज भारती?
बातचीत में मनोज भारती ने कहा कि जाति-धर्म के नाम पर लोगों को डराया गया. हिंदू को मुसलमान से लड़ाया गया. सवर्ण को दलित से लड़ाया गया. यादव को किसी और जाति से लड़ाया गया. ऐसे में हमारी पार्टी में किसी जाति-धर्म से जुड़े सवाल की कोई जगह नहीं है. मनोज भारती से 2025 में चुनाव लड़ने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह पार्टी तय करेगी. मैं एक अध्यक्ष हूं, जो पार्टी के कार्य को निर्धारित करूंगा.
उन्होंने आगे कहा कि हमारी पार्टी ने तय किया है कि कौन कहां से लड़ेगा यह क्षेत्र की जनता तय करेगी. फुंका हुआ कारतूस की टीम कहे जाने पर मनोज भारती ने जवाब दिया कि बहुत तरह के इल्जाम लगेंगे. अभी कारतूस बनने दीजिए तब गोली का पता चलेगा. आवाज होगी तो पता चलेगा.
यह भी पढ़ें- Patna News: 'टोंटी चोर... फेलस्वी यादव', पटना में अब पोस्टर वार शुरू, तेजस्वी संग लालू पर भी हमला