पटनाः बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है. बुधवार दोपहर 2 बजे नीतीश कुमार (Nitish Kumar) आठवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे तो वहीं तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस बीच राजनीतिक विश्लेषक प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) से एबीपी न्यूज ने बात की है कि क्या नीतीश कुमार के एनडीए (NDA) से बाहर आने के बाद अब पीके क्या जेडीयू के साथ आएंगे? क्या नीतीश कुमार से कभी समझौता हो सकता है? ऐसे सवालों का पीके ने जवाब दिया.
तमाम सवालों के जवाब में प्रशांत किशोर ने कहा कि मेरा नीतीश कुमार से कोई झगड़ा नहीं है. समझौते की क्या बात है. मार्च में मैं उनसे (नीतीश कुमार) मिला भी था थी. गाहे-बगाहे बात भी हो जाती है. क्या वाकई नीतीश कुमार को खत्म करने की साजिश थी? इस पर प्रशांत किशोर ने कहा कि मैं जितना नीतीश कुमार को जानता हूं कि एक बार उन्होंने 2013 में बीजेपी को छोड़ा लेकिन उसके बाद उन्होंने 2017 का निर्णय क्यों लिया पता नहीं.
यह भी पढ़ें- Bihar New Government: 'सबको देना है सम्मान लालू जी का है यही पैगाम...' रोहिणी आचार्या ने शेयर किया VIDEO
'मैं आज जहां हूं, 2024 में वहीं रहूंगा'
प्रशांत किशोर ने कहा कि इस बार बीजेपी के साथ उनकी कंफर्ट वाली विचारधारा नहीं रही है. जितने दिन भी वे साथ रहे उनके (नीतीश कुमार) बॉडी लैंग्वेज से और सरकार चलाने के तरीके में फर्क दिखा. एक सवाल पर कि इसमें पीके की भूमिका कहां देखते हैं इस पर प्रशांत किशोर ने कहा कि मेरी कोई भूमिका नहीं है. मैंने अपने आप को अलग कर रखा है. मैं लोगों से मिल रहा हूं. मैं आज जहां हूं 2024 में वहीं रहूंगा. मैं पूरी तरह से बिहार में हूं. बाकी दुनिया में क्या चल रहा है उससे मतलब नहीं है.
प्रशांत किशोर ने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी पूरे देश में मुद्दा हो सकता है लेकिन बिहार में शराबबंदी, भ्रष्टाचार, पलायन, बिहार में खाद नहीं मिल रही, लोगों को तीन साल की डिग्री छह साल में मिल रही, ये सारे मुद्दे हैं. बाकी बिहार में जिस तरह सरकार रहे बस अच्छे से चलनी चाहिए. अगर नहीं चलेगी तो जनता तय करेगी.
यह भी पढ़ें- Bihar New Government: महागठबंधन की सरकार बनने से पहले ही तकरार शुरू, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष का बड़ा बयान