Bihar Exit Poll 2020: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले चिराग पासवान और उपेंद्र कुशवाहा ने अपने-अपने गठबंधन को छोड़कर अलग रुख अख्तियार कर लिया है. कुशवाहा ने जहां महागठबंधन का साथ छोड़कर अपना अलग गठबंधन बनाया, तो वहीं चिराग ने एनडीए से किनारा करके नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोला. वहीं पप्पू यादव और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन औवैसी की पार्टियां भी मैदान में थी.


लेकिन एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक इनको बड़ा झटका लगता दिख रहा है. एबीपी-सी-वोटर के एग्जिट पोल में एलजेपी को सिर्फ 1-3 सीटों पर जीत मिलने की उम्मीद है. वहीं अन्य के खाते में 4-8 सीटें जाने का अनुमान है.


जानिए किस गठबंधन में किसे कितनी सीटें-


एबीपी न्यूज़-सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए में नीतीश कुमार की जेडीयू को 38-46 सीटें मिलती दिख रही हैं और बीजेपी को 66-74 सीटें मिलने का अनुमान है. वीआईपी को 0-4 सीटें और हम को 0-4 सीटें मिलने का अनुमान है.


इसके अलावा महागठबंधन की बात करें तो आरजेडी को 81-89 सीटें मिलने का अनुमान है और कांग्रेस को 21-39 सीटें मिल सकती हैं. इसके अलावा लेफ्ट के खाते में 6-13 सीटों के जाने का अनुमान है.


यह भी पढ़ें-


Bihar Exit Poll: जानिए- 2015 के नतीजों के मुकाबले किस पार्टी को हो रहा है कितना नुकसान या फायदा?