छपरा: बिहार के सरकारी स्कूलों में मिलने वाला मिड-डे मील हमेशा विवादों के घेरे में रहता है. खाने की गुणवत्ता पर बच्चे और उनके परिजन सवाल उठाते रहते हैं. ताजा मामला प्रदेश के सारण जिले का है, जहां मंगलवार को सरकारी स्कूल में परोसे जाने वाले मिड-डे मील में छिपकली मिलने से हड़कंप मच गया. घटना जिले के बिचला तेलपा स्थित आजाद चंदेश्वर मध्य विद्यालय की है, जहां रोज की तरह आज भी करीब 150 बच्चों को खाना परोसा गया.
खाना छोड़कर उठे सारे बच्चे
बच्चों ने खाना खाना शुरू भी कर दिया था. इसी बीच एक बच्चे को थाली में मरी हुई छिपकली मिली, जिसके बाद बवाल मच गया. डर के मारे सभी बच्चे थाली छोड़कर खड़े हो गए. इस घटना के बाद स्कूल के छात्र-छात्राओं ने स्कूल में मिलने वाली भोजन में अनियमितता को लेकर कई सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि बार-बार शिकायत की जाती है. लेकिन शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा कार्रवाई नहीं की जाती है.
Bihar Crime: पहले पूरे गांव की अपराधियों ने काटी बिजली, फिर चौपाल पर सो रहे शख्स की कर दी हत्या
बता दें कि उक्त स्कूल में एनजीओ के माध्यम से छात्रों को भोजन कराया जाता है. इस तरह की लापरवाही बार-बार देखने को मिलती रहती है. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने की वजह से घटनाओं पर विराम नहीं लग रहा है. इस संबंध में जब सारण के जिलाधिकारी राजेश मीणा से बात की गई को उन्होंने बताया कि मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मेडिकल की टीम को विद्यालय के लिए रवाना किया गया है. फिलहाल सभी बच्चे स्वस्थ हैं. लेकिन डॉक्टरों की टीम जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें -