Patna Extortion News: बिहार में लूट और हत्याओं के बीच रंगदारी मांगने का मामला भी अब सामने आने लगा है. अब अपराधी बड़े व्यवसायियों के साथ-साथ छोटे दुकानदारों को भी निशाना बना रहे हैं. मामला राजधानी पटना के खुसरूपुर नगर परिषद इलाके का है. बदमाशों ने एक जूता-चप्पल के दुकानदार से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. फोन कर धमकी दी है कि अगर पैसा नहीं दिया तो गोली मारकर हत्या कर देंगे. इस संबंध में पीड़ित दुकानदार ने थाने में लिखित आवेदन दिया है.


मामला बीते रविवार (15 दिसंबर) की देर शाम का है. खुसरूपुर नगर के एक जूता-चप्पल दुकानदार दीपक कुमार गुप्ता से 10 लाख रुपये रंगदारी की मांगी गई है. दुकानदार का कहना है कि बदमाशों ने रात में उनकी दुकान में ताला लगा दिया. ताला लगा देख दुकानदार ने आसपास के लोगों से पूछताछ की लेकिन किसी पड़ोसी दुकानदार ने इसके बारे में कुछ नहीं बताया. इसके बाद दुकानदार ने दुकान का ताला तोड़ दिया.


'ताला तोड़कर तुमने अच्छा नहीं किया...'


ताला तोड़ने के कुछ देर बाद ही दुकानदार दीपक कुमार गुप्ता के मोबाइल पर फोन आ गया. उधर से कहा गया कि ताला तोड़कर तुमने अच्छा नहीं किया. रंगदारी के रूप में दस लाख रुपये दो नहीं तो गोली मारकर हत्या कर दी जाएगी. फोन पर इस तरह की धमकी के बाद डरे-सहमे दुकानदार दीपक कुमार गुप्ता ने खुसरूपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई है. आवेदन देते हुए उन्होंने जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है.


सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस


पुलिस का दावा है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. थानाध्यक्ष अंकिता कुमारी ने बताया कि आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों से फुटेज को खंगाला जा रहा है. इस कार्य के लिए एक अधिकारी को विशेष रूप से प्रतिनयुक्त किया गया है. उधर घटना की सूचना से बाजार के व्यापारियों में दहशत का माहौल है.


यह भी पढ़ें- ED की बड़ी कार्रवाई, IAS अधिकारी संजीव हंस और उनके करीबियों की 23.72 करोड़ की संपत्ति जब्त