Extortion Threats: कांग्रेस नेता समेत परिवार को मिली जान से मारने की धमकी, मैसेंजर के जरिए मांगे जा रहे 5 लाख रुपये
Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव अरविंद कुमार सिंह से फेसबुक मैसेंजर के जरिए पैसे मांगे जा रहे. उका कहना है कि पहले भी उनके बेटे पर हमला हो चुका है.
मुजफ्फरपुर: बिहार में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि विपक्ष के साथ साथ सत्ता पक्ष के लोगों को भी वे निशाने पर ले रहे हैं. मुजफ्फरपुर में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव अरविंद कुमार सिंह को अराजक तत्वों ने मैसेंजर पर पांच लाख रुपये देने की धमकी दी है. पैसे नहीं देने पर हत्या करने की भी धमकी दी गई है. किसी दिगंबर सिंह के नाम के अकाउंट से मैसेज आया था. मैसेज में उनके पुत्र को भी गोली मारने की बात कही है. उनका पुत्र नोएडा में लॉ की पढ़ाई कर रहा है. इस मामले को लेकर पूर्व सचिव ने शुक्रवार को नगर थाना में रंगदारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.
बेटे और भतीजा से भी रंगदारी मांगी जा रही
अरविंद सिंह का कहना है कि 23 जनवरी से ही उनको और उनके परिवार को लगातार धमकी मिल रही है. पूर्व सचिव के बेटे पर हाल ही में गोलीबारी भी हुई थी, लेकिन वह बाल-बाल बच गया. उनका कहना है कि अभी कुछ दिन पहले ही मुझे मेरे बेटे और भतीजा से भी रंगदारी मांगी जा रही थी. दिगंबर नामक आईडी से रंगदारी मांगी जा रही थी और नगर थाना में प्राथमिकी भी दर्ज करवाई है. कांग्रेस नेता को काफी समय से लगातार धमकी मिल रही है. पूरा परिवार डरा सहमा हुआ है.
रंगदारी नहीं देने पर अंजाम बुरा होने की बात कही
डीएसपी टाउन राघव दयाल ने बताया कि कांग्रेस नेता बालूघाट में रहते हैं. नेता अरविंद सिंह ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. एफआईआर में उन्होंने आरोप लगाया है कि फेसबुक के मैसेंजर के माध्यम से उनको मैसेज करके रंगदारी मांगी जा रही है. मैसेज में यह भी लिखा जा रहा है कि पैसे नहीं देने पर अंजाम भुगतना होगा. जान से मरने तक की धमकी दी गई है. पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है जिसमें उनको तीन दिन का समय देने की बात कही गई है. आवेदन के बाद पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है.
यह भी पढ़ें- Inside Story: बिहार के दो IPS अफसरों के बीच कैसे शुरू हुई खींचतान? विकास वैभव और शोभा अहोतकर के बीच छिड़ी है जंग