Extramarital Love: बांका में 2 साल से दो बच्चे की मां से इश्क लड़ा रहा था प्रेमी, ग्रामीणों की पड़ी नजर, फिर बज गई शहनाई
Banka News: प्रेमी भी शादीशुदा है. मामला जयपुर थाना क्षेत्र का है. दोनों के बीच दो साल पहले जान पहचान हुई, फिर फोन पर घंटों बातचीत के बाद प्रेम संबंध बन गया.
![Extramarital Love: बांका में 2 साल से दो बच्चे की मां से इश्क लड़ा रहा था प्रेमी, ग्रामीणों की पड़ी नजर, फिर बज गई शहनाई Extramarital Love: Villagers Perform Marriage Rituals of One Married Extramarital Love Couple in Banka of Bihar ann Extramarital Love: बांका में 2 साल से दो बच्चे की मां से इश्क लड़ा रहा था प्रेमी, ग्रामीणों की पड़ी नजर, फिर बज गई शहनाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/12/e761242cdf1544b646c18ec1eb5e994d1678596569323576_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बांका: जिले के जयपुर थाना क्षेत्र में एक शादीशुदा प्रेमी जोड़ा एक दूसरे से मिलने पहुंचा. इस दौरान ही ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया. प्रेमी और प्रेमिका किसी और की शादी में हैं, लेकिन एक दूसरे से प्यार करते हैं. गांव वालों ने पकड़ा तो पंचायत बुलाई. दोनों के परिजनों को बुलाया और जयपुर थाना लाया गया, जहां पुलिस ने दोनों के परिजनों से इस पर सहमति पूछा और थाने के पास स्थित ही शिव मंदिर में दोनों की शादी करा दी.
दो साल से प्यार में थे दोनों
इस दौरान दोनों ने सात फेरे लिए. प्रेमी ने प्रेमिकी की मांग में सिंदूर डाला और दोनों एक दूसरे के हो लिए. गांव वालों के साथ साथ पुलिसकर्मियों के सामने हुई इस शादी की चर्चा इलाके में इलाके में फैल गई. लोग तरह तरह की बातें कर रहे. बताया जाता है कि जयपुर की रहने वाली सोनाली को गांव के ही मुकेश टुडू से दो वर्ष पूर्व प्रेम हुआ था. दोनों के बीच मोबाइल पर घंटों बातचीत होती थी. सोनाली दो बच्चों की मां बताई जा रही है.
दोनों ही शादीशुदा हैं
सोनाली को 13 वर्षीय पुत्र और एक 5 वर्षीय पुत्री है. वहीं मुकेश टुडू भी पहले से शादीशुदा है. इसके बावजूद दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ा और घंटों मोबाइल पर बातचीत होने लगी. इसके बाद दोनों का मिलना जुलना शुरू हो गया. करीब दो साल से दोनों के बीच चोरी चुपके मिलने जुलने का सिलसिला जारी था. दोनों में से किसी के परिजनों को इस मामले में कुछ भी जानकारी नहीं हुई थी. हालांकि बाद में प्रेमिका के परिजनों को शक होने लगा था. वहीं दोनों के मिलने के दौरान ही गांव वालों को अंदेशा हुआ तो उन्होंने युगल को पकड़ लिया और उनकी शादी करवा दी. प्रेमी जोड़े की शादी की खबरें अक्सर सामने आती रहती हैं. कई बार वीडियो भी वायरल हो जाते हैं.
यह भी पढ़ें- बिहार: छपरा में 3.30 फीट के दूल्हे ने तीन फीट की दुल्हनिया संग लिए सात फेरे, बड़ी इमोशनल है इनके मिलन की कहानी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)