NIT Patna: फेसबुक ने अदिति को दिया 1.6 करोड़ का पैकेज, कॉलेज का रिकॉर्ड टूटा, जानें कैसे मिला उन्हें ये ऑफर
इससे पहले फेसबुक की तरफ से 50 से 60 लाख ही अधिकतम पैकेज का ऑफर दिया गया था. फेसबुक की तरफ से यह अब तक का सबसे बड़ा पैकेज है.
![NIT Patna: फेसबुक ने अदिति को दिया 1.6 करोड़ का पैकेज, कॉलेज का रिकॉर्ड टूटा, जानें कैसे मिला उन्हें ये ऑफर Facebook gave package of 1.6 crores to Aditi of Patna NIT, college record broken ann NIT Patna: फेसबुक ने अदिति को दिया 1.6 करोड़ का पैकेज, कॉलेज का रिकॉर्ड टूटा, जानें कैसे मिला उन्हें ये ऑफर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/01/3180d236795b833c2dbf71be2c76b5c5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः कहते हैं बेटियां बेटों से कम नहीं होतीं. पटना एनआईटी की अदिति ने फेसबुक में 1.6 करोड़ के पैकेज की नौकरी लेकर इस बात को सौ आने सच कर दिखाया है. अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी वे जगह बना रही हैं. ऐसे तो बिहार के कई छात्र हैं जो बड़ी-बड़ी मल्टीनेशनल कंपनियों में काम करते हैं लेकिन पटना की अदिति को 1.6 करोड़ का पैकेज मिला है. ये ऑफर फेसबुक ने उन्हें दिया है.
अदिति को इतना बड़ा पैकेज मिलने के साथ ही पटना एनआईटी का रिकॉर्ड ब्रेक हो गया है. अदिति को पटना एनआईटी में अब तक का सबसे बड़ा पैकेज मिला है. इससे पहले फेसबुक की तरफ से 50 से 60 लाख ही अधिकतम पैकेज का ऑफर दिया गया था. फेसबुक की तरफ से यह अब तक का सबसे बड़ा पैकेज है. अदिति पटना एनआईटी में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट की छात्रा हैं. अभी फाइनल ईयर में हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar School Examination Board: 10वीं में मिले अंक से हैं असंतुष्ट तो कराएं स्क्रूटनी, देखें आवेदन की तारीख और शुल्क
अदिति फेसबुक में फ्रंट एंड इंजीनियरिंग के पद पर काम करेंगी. अदिति को जनवरी में ही ऑफर लेटर मिल गया था. पटना एनआईटी में पढ़ने वाली अदिति मूल रूप से झारखंड के जमशेदपुर की रहने वाली हैं. उनके पिता संजय तिवारी टाटा स्टील में कार्यरत हैं. मां मधु सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं. पटना एनआईटी के ट्विटर पेज से भी अदिति को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी गई है. वहीं, परिवार में भी खुशी का माहौल है. अदिति ने फेसबुक के करियर पेज पर जाकर अप्लाई किया था. इसके बाद उन्हें ये मौका मिला है.
जून में दे सकती हैं फेसबुक को योगदान
अदिति की पढ़ाई अभी ऑनलाइन हो रही है. फाइनल ईयर की परीक्षा जून में होने वाली है. इसके बाद वे फेसबुक में अपना योगदान देंगी. दिसंबर में इंटरव्यू हुआ था. बता दें कि एनआईटी पटना ने प्लेसमेंट ड्राइव 2021 में अब तक सबसे ऊंची छलांग लगाई है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: शराब की सूचना और JDU नेता के घर घुसी पुलिस, स्कूल बैग तक को खंगाला, CM नीतीश से लगाई ये गुहार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)