सिवान: बिहार के सिवान जिले के रघुनाथपुर थाने के थानाध्यक्ष मोहम्मद तनवीर आलम की फेसबुक आईडी को हैकरों द्वारा हैक कर लिया गया है, इसके बाद कई लोगों से पैसे की मांग की जा रही है साथ ही साथ मोहम्मद तनवीर आलम को धमकी भी दी जा रही है कि इस पर गंदी वीडियो डाल दिए जाएंगे जिसके बाद तनवीर आलम ने साइबर सेल का सहारा लेते हुए सोशल मीडिया पर लिखकर सारी जानकारी वायरल कर दी है.
पहले भी फेसबुक आईडी हुआ था हैक
रघुनाथपुर के थाना अध्यक्ष मोहम्मद तनवीर आलम से फोन पर हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि पहले भी मेरे फेसबुक को हैक कर लिया गया था बहुत सारे लोगों से रुपये की डिमांड की गई थी उसके बाद मुझे जब जानकारी मिली तब मैंने सभी लोगों को मना किया और इस बार भी है. फेसबुक आईडी को हैक कर लिया गया है और लोगों से पैसे की डिमांड की जा रही है साथ ही साथ मोहम्मद तनवीर आलम ने फेसबुक पर यह लिखते हुए खबर को वायरल किया है कि मुझे बदनाम करने के लिए फेसबुक को हैक कर उस पर गंदी वीडियो डालने की धमकी दी जा रही है.
थाना अध्यक्ष मोहम्मद तनवीर आलम की बढ़ाई परेशानी
हालांकि इसको लेकर वह काफी चिंतित है और प्रयास में लगे हुए हैं कि आखिर हैकर कौन है जिसके द्वारा इस तरह की घटना को दोबारा अंजाम दिया गया है हालांकि इस पर साइबल साइबर सेल पूरी तरीके से काम कर रही है.
मोहम्मद तनवीर आलम वर्तमान में जिले के रघुनाथपुर में थानाअध्यक्ष के पद पर तैनात हैं. वो बगहा के रहने वाले हैं और सिवान महादेवा ओपी थाना, सराय ओपी थाना, नगर थाने सहित कई थानों में अपना योगदान दे चुके हैं. अब सवाल यह है कि जब जिले के थानाध्यक्ष हैकरों के शिकार हो रहे हैं तो फिर आम लोगों की क्या बात है और इसको लेकर आम लोग भी अब काफी चिंतित है कि जब थानाध्यक्ष ही शिकार हो गए तो फिर हम लोगों को तो कभी भी ये लोग निशाना बना सकते हैं. ऐसे में देखना यह होगा कि पुलिस कब तक इन हैकरों तक पहुंच पाती है.
इसे भी पढ़ें: Patna Fake Currency: पटना में छापे जा रहे थे नकली नोट, युवक करते थे BPSC की तैयारी, आपके पास तो नहीं पहुंचे ये रुपये?