BSEB मैट्रिक-इंटर की परीक्षा में फेल छात्रों को करना पड़ेगा इंतजार, समिति ने कंपार्टमेंटल परीक्षाएं की स्थगित
बिहार में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण की गति पर लगाम लगाने के लिए बिहार सरकार ने रविवार को कई अहम फैसले लिए हैं. सरकार ने राज्य में नाइट कर्फ्यू का एलान किया है. साथ ही स्कूल समेत अन्य शिक्षण संस्थानों को 15 मई तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है.
पटना: कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते बिहार सरकार ने 15 मई तक राज्य में होने वाली सभी परीक्षाओं को रद्द करने का एलान किया. ऐसे में बिहार सरकार के आदेशानुसार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से अप्रैल और मई, 2021 में आयोजित की जाने वाली तीन परीक्षाओं को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है.
इन परीक्षाओं को किया गया रद्द
बता दें कि समिति की ओर से जिन तीन परीक्षाओं के आयोजन को स्थगित किया गया है, उनमें डी.एलएड (विशेष) परीक्षा, 2020, इन्टरमीडिएट कम्पार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा, 2021 और माध्यमिक कम्पार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा, 2021 शामिल हैं.
मालूम हो कि डी.एलएड (विशेष) परीक्षा, 2020 का आयोजन दिनांक 26 अप्रैल से 30 अप्रैल तक, इन्टरमीडिएट कम्पार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा, 2021 का आयोजन दिनांक 29 अप्रैल से 10 मई तक और माध्यमिक कम्पार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा, 2021 का आयोजन दिनांक 5 मई से 08 मई तक किया जाना पूर्व में निर्धारित था, जिसे अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है.
बिहार सरकार ने जारी किया ये आदेश
गौरतलब है कि बिहार में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण की गति पर लगाम लगाने के लिए बिहार सरकार ने रविवार को कई अहम फैसले लिए हैं. सरकार ने राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाने का एलान किया है. साथ ही स्कूल समेत अन्य शिक्षण संस्थान को 15 मई तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. इसके साथ ही परीक्षाओं को भी स्थगित करने का निर्णय लिया गया है. हालांकि, बिहार पुलिस भर्ती की परीक्षाओं को इस आदेश के दायरे से बाहर रखा गया है.
क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के साथ बैठक के बाद सीएम नीतीश ने पीसी की, जिसमें उन्होंने बताया कि राज्य में 15 मई तक पार्क, मॉल, उद्यान, सिनेमा हॉल आदि बंद रहेंगे. सरकारी कार्यालयों को पांच बजे तक बंद कर दिया जाएगा. वहीं, सूबे के सभी दुकान अब 7 बजे के बजाय 6 बजे ही बंद हो जाएंगे. होम डिलीवरी की सुविधा रात 9 बजे तक रहेगी. वहीं, धर्मिक स्थलों को बंद रखने का फैसला जो 30 अप्रेल तक का था, उसे बढ़ा कर 15 मई तक किया गया है.
यह भी पढ़ें -
CM नीतीश ने बिहार में नाइट कर्फ्यू का किया एलान, स्कूल समेत ये जगह 15 मई तक रहेंगे बंद