Makar Sankranti 2022: महामारी पर भारी पड़ी आस्था, सैकड़ों लोगों ने गंगा में लगाई डुबकी, मकर संक्रांति पर किया दान पुण्य
सनातन धर्म में मकर संक्रांति के दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व है. आज के दिन ही सूर्य देव अपनी राशि का परिवर्तन करते हुए धनु से मकर में प्रवेश करते हैं.
Makar Sankranti 2022: बिहार-झारखंड समेत यूपी के कुछ जिलों में शुक्रवार को लोग मकर संक्रांति मना रहे हैं. पर्व के अवसर पर लोग कोरोना संक्रमण का खतरा होने के बावजूद गंगा स्नान करने पहुंचे. बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने कोरोना प्रोटोकॉल को अनदेखा करते हुए गंगा में आस्था की डुबकी लगाई. उत्तरायण सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया और फिर गरीबों के बीच अन्न, वस्त्र समेत अन्य चीजों का दान किया. शास्त्रों में वर्णन है कि मकर संक्रांति पर दान करने का बड़ा महत्व होता है.
पाबंदियों के बावजूद पहुंचे लोग
ऊपर दिख रही तस्वीर बिहार के बक्सर जिले के गंगा घाट की है, जहां तमाम प्रशासनिक कोशिशों के बावजूद शुक्रवार को पूरे शाहाबाद तथा उत्तर प्रदेश के साथ-साथ अन्य जगहों से आए लोगों का जनसैलाब दिखा. कोरोना गाइडलाइन के बावजूद न तो घाटों पर सुरक्षा बल उपलब्ध दिखा, ना ही मजिस्ट्रेट मौजूद थे. जिले के रामरेखा घाट के मुख्य गेट को सील कर दिया गया है. फिर भी अगल बगल से लोग घाटों पर पहुंच रहे हैं.
मकर राशि में सूर्य करते हैं प्रवेश
बता दें कि सनातन धर्म में मकर संक्रांति के दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व है. आज के दिन ही सूर्य देव अपनी राशि का परिवर्तन करते हुए धनु से मकर में प्रवेश करते हैं. आम से लेकर खास तथा बच्चों से लेकर बूढ़े तक इस पर्व पर स्नान करने के बाद श्रद्धा से दान करते नजर आ रहे हैं. बाजारों में भी पर्व को लेकर काफी रौनक दिख रही है. तिलकुट, चूड़ा, गुड़ ,दही और मिठाइयों की दुकानें सजी दिख रही हैं.
यह भी पढ़ें -