बिहार में सर्कुलेट हुए 500 रुपये के जाली नोट, कहीं आपके पास भी तो नहीं पहुंचा? ऐसे करें चेक
Bihar News: बिहार में 500 रुपये के जाली नोट सर्कुलेट होने पर पुलिस मुख्यालय ने संज्ञान लिया है. एक लेटर जारी कर DIG, सभी जिलों के DM, SSP और SP को विशेष जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है.

Bihar News Fake Currency: बिहार में भारी मात्रा में 500 रुपये के जाली नोट सर्कुलेट हुए हैं. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस मुख्यालय की तरफ से एक लेटर जारी कर बिहार के सभी रेंज के आईजी, डीआईजी, सभी जिलों के डीएम, एसएसपी और एसपी को विशेष जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही जिला मुख्यालय की तरफ से जाली नोट का एक सैंपल भी सार्वजनिक किया गया है. दुकानदारों और आम जनता को मामले की गंभीरता को समझाने का आदेश दिया गया है.
क्या है असली और नकली में फर्क?
पुलिस मुख्यालय की तरफ से जाली नोट का एक सैंपल सार्वजनिक किया गया है. इसमें 500 रुपये के जाली नोट के पीछे रिजर्व में E की जगह A लिखा हुआ है. वहीं असली नोट में रिजर्व में E लिखा हुआ है. रिजर्व में E और A का फर्क देखकर असली और जाली नोट की पहचान की जा सकती है.
बिहार पुलिस मुख्यालय ने जाली नोटों को लेकर लोगों को भी सावधानी बरतने के लिए कहा है. मुख्यालय के अनुसार 500 रुपये का नोट लेने से पहले उसे अच्छी तरह से चेक कर लें. असली और नकली का जो अंतर बताया गया है उसे जांच लें. जांचने के बाद ही 500 रुपये का नोट अपने पास रखें. इसके साथ ही अन्य लोगों को भी इसके बारे में जागरूक करें.
त्योहार पर नकली नोटों को खपाने की तैयारी
पटना में नकली नोट मिलने पर प्रशासन द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है कि तस्करों ने बड़े पैमाने पर नकली नोटों को बाजार में उतार दिया है. इसे पूरे बिहार में फैलाने की संभावना है. क्योंकि लोग मकर संक्रांति व अन्य त्योहार पर खरीदारी बढ़ जाती है.
ये जाली नोट कैसे और कहां से बिहार में आए इसको लेकर पुलिस जांच में जुटी है. ऐसे में अगर लोग जाली नोटों को लेकर सावधान नहीं हुए तो खुद तो नुकसान उठाएंगे ही साथ ही देश की अर्थव्यवस्था पर भी इसका असर पड़ेगा.
यह भी पढ़ें: गया में मंडरा रहा HMPV का खतरा? विदेशी पर्यटकों की आवाजाही के बीच अलर्ट हुआ स्वास्थ्य विभाग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

