BPSC Teacher Exam: हाजीपुर के केंद्र से BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा में धराया 'मुन्ना भाई', दूसरे की जगह पर दे रहा था एग्जाम
BPSC Teacher News: बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा में प्रशासन की सख्ती के बाद भी धांधली करने वाले बाज नहीं आ रहे हैं. हाजीपुर में प्रशासन ने एक 'मुन्ना भाई', को पकड़ा है.
हाजीपुर: जिले में शनिवार को बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा (BPSC Teacher Exam) में एक मुन्ना भाई धराया है. दूसरे छात्र की जगह पर फर्जी अभ्यर्थी बनकर परीक्षा दे रहा था. एग्जाम खत्म होने से मात्र 30 मिनट पहले पटना के अधिकारियों द्वारा वैशाली के एक केंद्र को संकेत दिया गया कि आपके परीक्षा केंद्र पर गए परीक्षार्थी की बायोमेट्रिक उपस्थिति जांच मैच नहीं हो रही है. इसके बाद केंद्र पर अफरा-तफरी मच गई और परीक्षा केंद्र पर पहुंचे सभी की जांच शुरू कर दी गई. जांच में यह पता चला कि मृत्युंजय नाम के छात्र की जगह पर राकेश नाम का लड़का परीक्षा दे रहा है. अभी उससे पूछताछ चल रही है. प्रशासन की टीम केंद्र पर पहुंच गई है.
परीक्षा खत्म होने से पहले फर्जी अभ्यर्थी धराया
मिली जानकारी के अनुसार हाजीपुर के जी.ए इंटर स्कूल केंद्र में दाखिल होकर मृत्युंजय की जगह पर राकेश नाम का लड़का परीक्षा दे रहा था. नियम के अनुसार सभी छात्रों को एग्जाम सेंटर में सही समय पर प्रवेश कराया गया था और सभी की बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज कराई गई थी, लेकिन इसके बावजूद भी शिक्षकों की आंखों में धूल झोंक कर एक मुन्ना भाई परीक्षा केंद्र में दाखिल हो गया. बायोमेट्रिक उपस्थिति भी दर्ज कराई, लेकिन परीक्षा खत्म होने से 30 मिनट पहले वह पकड़ा गया.
पकड़े गए व्यक्ति के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जा रही है- डीपीआरओ
बताया यह भी जा रहा है कि मृत्युंजय जो एग्जाम देने के लिए पहुंचा था वह केंद्र के बाहर घूम रहा था, लेकिन उसके जगह पर राकेश नाम का शख्स एग्जाम दे रहा था. राकेश हाजीपुर के रहने वाला बताया जा रहा है. वहीं, इस मामले को लेकर वैशाली के सूचना जनसंपर्क अधिकारी ज्ञानेश्वर कुमार ने बताया कि जी.ए इंटर केंद्र में परीक्षा चल रही थी, जिसमें एक राकेश नाम का व्यक्ति पकड़ा गया है. इसकी पहचान आयोग से बायोमेट्रिक फेल होने पर की गई है. पकड़े गए व्यक्ति के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: BPSC TRE 2.0 Exam: शिक्षक भर्ती परीक्षा में गुड़िया की जगह एग्जाम दे रही थी ऋचा, ऐसे पकड़ी गई