सीवान: मुफस्सिल थाना की पुलिस ने नकली नोट के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. नगर थाना क्षेत्र के अग्रवाल पेट्रोल पंप के पास से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जाली नोट के साथ एक युवक को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है. युवक की पहचान दरौली थाना क्षेत्र के नेपुरा गांव निवासी बाबूनंद दुबे का पुत्र राजू दुबे के रूप में की गई. मुफस्सिल थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक जाली नोट का कारोबारी बड़ी रकम लेकर सीवान में किसी को डिलीवरी देने आया था. इसी दौरान उसे दबोचा गया है.


पुलिस ने कहा कि उनको पता चला था कि गोरियाकोठी से सीवान किसी युवक को देने के बाद उसके बदले में वह असली नोट लेकर वापस लौटेगा. तभी पुलिस ने उसे शहर के अग्रवाल पेट्रोल पंप के समीप से ही गिरफ्तार कर लिया और तलाशी ली गई तो युवक के पास से चार लाख 80 हजार रुपए जाली नोट बरामद किए गए. जिसमें अलग-अलग नोट शामिल है.


एसआईटी को मिली थी सूचना


गिरफ्तार तस्कर की पहचान दरौली थाना क्षेत्र के नेपुरा गांव निवासी स्व. बाबुनंद दुबे का पुत्र राजकुमार दुबे उर्फ राज दुबे के रूप में हुई है. मुफ्फसिल थाना में तैनात एएससाई राजेश कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. सिवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि एसआईटी को गुप्त सूचना मिली थी कि जाली नोट लेकर कोई तस्कर सिवान आ रहा है. सूचना के बाद एसआइटी प्रभारी उपेंद्र सिंह और मुफ्फसिल थाना के एएसआई राजेश कुमार खुरमाबाद स्थित अग्रवाल पेट्रोल पंप पहुंचे जहां काले रंग के महिला बैग में एक व्यक्ति बाइक से जाली नोट लेकर आ रहा था जिसे गिरफ्तार कर लिया गया और उसने अपना नाम राजकुमार दुबे उर्फ राज दुबे बताया.


पुलिस ने मिली सूचना पर की कार्रवाई


गिरफ्तार तस्कर राजकुमार दुबे के पास से 200 रुपये के 1456 और 100 रुपये के 1891 नोट यानी चार लाख 80 हज़ार 300 रुपये बरामद किया गया है. तस्कर ने बताया कि उसने 85 हज़ार में नकली नोट खरीदा है. सिवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि गिरफ्तार युवक से पूछताछ की जा रही है. वो जाली नोट कहां से ला रहा था और कहां जाली नोट की सप्लाई होने वाली थी इसकी जांच की जा रही है. फिलहाल युवक को रिमांड में लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.


यह भी पढ़ें- Patna News: स्टेट गेस्ट हाउस के कैंपस में मिली शराब की बोतल, CM हाउस से चंद दूरी पर स्थित, अब तरह-तरह की चर्चाएं