नालंदा: जिले के दीपनगर थाना इलाके के डुमरावां गांव में गुरुवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक नकली दूल्हे का खुलासा (Nalanda News) हुआ. इस मामले का जब खुलासा हुआ तो गांव में जमकर बवाल हो गया. मामले को बढ़ता देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद गांव में पुलिस पहुंची. इसके बाद पुलिस ने लोगों को शांत कराया. लड़की पक्ष वालों ने नकली दूल्हे और बारातियों को बंधक बना लिया था. लड़की वालों का कहना था कि जिस लड़के से शादी की बात हुई थी वह दूल्हा बनकर आया नहीं है. नकली दूल्हे को देखते ही बवाल शुरू हो गया, जबकि असली दूल्हे ने पहले ही लव मैरिज कर लिया था और घर से भाग गया था.
फोटो से दूल्हे का कराया गया मिलान
मिली जानकारी के अनुसार नवादा जिले के अमौनी गांव से बारात आई थी. अमौनी गांव के रहने वाले रामजन्म मांझी अपने बेटे की बारात लेकर पहुंचे थे. डुमरावां गांव निवासी देवशरण मांझी की पुत्री से शादी होनी थी. लड़की पक्ष वालों ने रामजन्म मांझी के पुत्र ओजीर के साथ शादी तय की थी. बारात धूम धाम से आई और बारातियों का स्वागत भी लड़की पक्ष ने अच्छे से किया. शादी की रस्म शुरू होने से पहले लड़की वाले के परिजनों ने दूल्हा का चेहरा देखा तो चौंक गए फिर पहले का फोटो से मिलान कराया गया तो दूल्हा दूसरा निकला. इसके बाद नकली दूल्हे का खुलासा हुआ. नकली दूल्हे की पहचान नवादा के अमौनी निवासी उमेश मांझी के 19 वर्षीय पुत्र बबलू कुमार के रूप में हुई है.
दूल्हे को देखकर लोग आक्रोशित हो गए- पुलिस
इसके बाद दहेज में दिए गए रुपए को वापस लेने के लिए बारातियों को लड़की पक्ष के लोगों ने बंधक बना लिया था. वहीं, इस घटना को लेकर दीपनगर थानाअध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल ने बताया बाराती को बंधक बनाए जाने की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची थी. लड़की पक्ष वालों ने दूल्हा बदलने का आरोप लगाया है. हकीकत यह है कि जब शादी की रस्म होने जा रही थी तो दूल्हे को देखकर लोग आक्रोशित हो गए. अभी लड़की और लड़के पक्ष को थाने पर लाया गया है. लड़की पक्ष वालों का कहना है कि तिलक में कुछ रुपए दिए गए थे वह लौटा दें फिर मामले को रफा-दफा कर दिया जाएगा. लड़की पक्ष वालों ने शादी करने से इनकार कर दिया है.
ये भी पढ़ें: Amit Shah Rally: लखीसराय में अमित शाह ने CM नीतीश को जमकर सुनाया, कहा- उन्हें PM नहीं, लालू यादव को मूर्ख बनाना है