गोपालगंजः बड़ी कंपनी का टैग लगाकर बेचते थे नकली कीटनाशक, छापेमारी के बाद लाखों रुपये की दवा मिली
मामला बैकुंठपुर थाने के शंकरपुर गांव का है. छापेमारी में लाखों रुपये की नकली कीटनाशक दवाइयां, खाली रैपर, रैपर बनाने वाली मशीन, दवा बनानेवाली सामग्री धंधेबाज के घर से बरामद की गई है.
गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में एक नामी कंपनी के नाम से नकली कीटनाशक दवा बनानेवाली फैक्ट्री का पुलिस ने गुरुवार को भंडाफोड़ किया है. मामला बैकुंठपुर थाने के शंकरपुर गांव का है. छापेमारी में लाखों रुपये की नकली कीटनाशक दवाइयां, खाली रैपर, रैपर बनाने वाली मशीन, दवा बनानेवाली सामग्री धंधेबाज के घर से बरामद की गई है. पुलिस ने इस गोरखधंधा में शामिल भोला पंडित को गिरफ्तार कर लिया है. महीनों से नकली कीटनाशक दवा बनाने का काम हो रहा था.
कार्रवाई में शामिल रालिस इंडिया लिमिटेड कंपनी के मुख्य जांचकर्ता रंजीत कुमार सिंह ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. बताया कि कंपनी की ओर से सूचना दी गई थी कि बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव में कपनी का रैपर लगाकर नकली कीटनाशक दवाइयां धड़ल्ले से बनाकर बेची जी रहीं हैं. इसके बाद कंपनी के मुख्य जांचकर्ता के साथ जाकर पुलिस ने शंकरपुर गांव में छापेमारी की. हालांकि कितने रुपये की सामग्री और मशीन आदि जब्त की गई है इसका सही आंकड़ा अभी पता नहीं चला है, लेकिन लाखों में अनुमान लगाया जा रहा है.
कीटनाशक दवा और पैकिंग मशीन आदि जब्त
शंकरपुर गांव निवासी भोला पंडित के करकटनुमा दुकान व घर से छह हजार चार सौ 54 पीस नकली कीटनाशक दवा और एक पैकिंग मशीन को जब्त किया गया. वहीं, भोला पंडित को भी गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले में थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि कारोबारी से पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. कंपनी की ओर से बताया गया है कि घर में ही नकली कीटनाशक दवा बनाने का गोरखधंधा किया जा रहा था. आसपास के दुकानों में इसकी बिक्री की जा रही थी. किसानों को नकली कीटनाशक दवा से लाभ नहीं मिल पा रहा था और कंपनी की बदनामी के साथ राजस्व की क्षति हो रही थी.
यह भी पढ़ें-
Bihar Crime: दिल्ली से सुपौल आने के लिए OLA से ली थी कार, पहुंचने के बाद ड्राइवर को पीटा, गाड़ी लूटी