रोहतासः जिले के डेहरी स्थित महिला थाना शुक्रवार को विवाह स्थल के रूप में बदल गया. यहां महिला थनाध्यक्ष की देखरेख में मंत्रोच्चारण की गूंज के बीच प्रेमी-प्रेमिका ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाया. इसके बाद प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरा और शादी संपन्न हो गई और दोनों एक-दूसरे के हो गए.  


महिला थानाध्यक्ष माधुरी कुमारी ने बताया कि टंड़वा गांव के प्रेमी अभयकांत और पडुहार गांव की प्रेमिका प्रियंका के बीच कई सालों से प्रेम संबंध था, लेकिन लड़के और लड़की के घर वाले शादी के पक्ष में नहीं थे. इसके बाद खुद लड़की ने इसकी शिकायत महिला थाने में दर्ज कराई. महिला थानाध्यक्ष ने लड़की की शिकायत पर लड़के को थाने बुलाया, जहां लड़के ने अपनी तरफ से शादी की सहमति जताई.


लड़के ने थाने में जताई शादी करने पर सहमित


दोनों की शादी की सहमति के बाद तत्काल थाना परिसर में ही शुक्रवार को शादी कराने का निर्णय लिया गया. इसके बाद हिंदू रीति-रिवाज के मुताबिक दोनों की विधिवत शादी कराई गई. लड़का और लड़की दोनों के पक्ष से दोनों के भाई शादी में शामिल हुए.


आनन-फानन में निर्णय, फिर जुटाया गया सामान


बताया जाता है कि जब लड़के को थाने बुलाया गया तो उसने शादी के लिए सहमति जता दी. इसके बाद थाना परिसर में ही शादी कराने का निर्णय लिया गया. आनन-फानन में शादी का सामान जुटाया गया और पंडित जी को बुलाया गया. इस दौरन थाना परिसर में महिला थानाध्यक्ष के अलावा कुछ लोग और महिला सिपाही भी मौजूद थीं.


यह भी पढ़ें- 


बिहारः बांका में युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या, शव को नहर के किनारे फेंका