पटना: ठंडे मौसम की असर रेलवे पर भी देखने को मिल रहा है. राजधानी पटना में एक बड़ा हादसा (Bihar News) टल गया. अत्यधिक ठंड की वजह सोमवार की सुबह खुसरूपुर अप मेन लाइन की पटरी टूट गई थी. स्टेशन मास्टर कार्यालय के ठीक सामने रेल की पटरी टूटी थी. इसी दौरान सुबह 4.05 बजे फरक्का एक्सप्रेस (Farakka Express) काफी तेज गति से टूटी पटरी के ऊपर से गुजर गई. ट्रेन के गुजरने के दौरान असामान्य आवाज ने रेल कर्मियों को चौका दिया. ट्रेन जाने के बाद रेल कर्मियों ने जब देखा तो पटरी टूटी थी. यह देख कर रेलवे के महकमे में खलबली मच गई.


कड़ी मशक्कत के बाद पटरी को ठीक किया गया


घटना की सूचना तत्काल रेल मंडल दानापुर के कंट्रोल को दी गई. आनन फानन में फतुहा से पीडब्लूआई की टीम घटनास्थल पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद पटरी को ठीक किया गया. घटना के बाद दूसरी दो ट्रेन को अप लूप लाइन से निकाला गया. सुबह में यहां रुकने वाली सभी एक्सप्रेस एवं पैसेंजर ट्रेन अपने निर्धारित लाइन से ही गुजरी. सुबह के समय लगातार कई ट्रेनों के होने की वजह से रेल प्रशासन द्वारा पटरी को न्यूनतम समय में ही परिचालन लायक बनाया गया. पटरी की मरम्मत कार्य के बाद गतिसीमा नियंत्रित कर परिचालन को बहाल कराया गया है.


घटना की पूरे क्षेत्र में हो रही है काफी चर्चा


यह एक संयोग था कि टूटी रेल पटरी से सकुशल फरक्का गुजर गई और साल के प्रथम दिन एक बहुत बड़ा हादसा टल गया. हालांकि कुछ ही समय में रेल प्रशासन ने पटरी को ठीक कर लिया, लेकिन इस घटना की पूरे क्षेत्र में काफी चर्चा हो रही है. रेल प्रशासन बड़ा हादसा टल जाने से सुकून में तो है, लेकिन ठंड को देखते हुए सतर्कता को लेकर अलर्ट है.


ये भी पढ़ें: Watch: बिहार की 'लठबाज' पुलिस! सीतामढ़ी में महिला को दौड़ा-दौड़ाकर मारा, हैरान कर देगा ये VIDEO