Farm Laws Repeal Reaction: कृषि कानून वापस लेने पर CM नीतीश कुमार का आया रिएक्शन, जानें क्या कहा
Farm Laws Repeal Reaction: नीतीश कुमार ने कहा, " प्रधानमंत्री ने खुद ही घोषणा कर दी है कि अगले सेशन में हम इसे विड्रॉ करेंगे. ये निर्णय तो उन्हीं का है. इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं हो सकती है."
![Farm Laws Repeal Reaction: कृषि कानून वापस लेने पर CM नीतीश कुमार का आया रिएक्शन, जानें क्या कहा Farm Laws Repeal Reaction: Farm Laws Repeal Reaction: CM Nitish Kumar's reaction on withdrawing agriculture law ann Farm Laws Repeal Reaction: कृषि कानून वापस लेने पर CM नीतीश कुमार का आया रिएक्शन, जानें क्या कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/19/c4eeabce5733dcfa341a303be1233c7b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: केंद्र सरकार ने बीते साल लागू किए गए तीनों कृषि कानून को वापस लेने का फैसला लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने खुद देश को संबोधित करते हुए इस बात की घोषणा की है. इस घोषणा के बाद देश भर के किसानों में खुशी की लहर है. लगभग एक साल से आंदोलन पर बैठे किसान एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाते दिख रहे हैं. इधर, प्रधानमंत्री के फैसले पर लगातार पक्ष और विपक्ष के नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है. इसी क्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने प्रतिक्रिया दी है.
मुख्यमंत्री ने कही ये बात
पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, " ये तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निर्णय और केंद्र सरकार ने इसे लाया और पार्लियामेंट में पास किया. तीन कानून बनाया. अब प्रधानमंत्री ने खुद ही घोषणा कर दी है कि अगले सेशन में हम इसे विड्रॉ करेंगे. ये निर्णय तो उन्हीं का है. इस मामले में कोई प्रतिक्रिया तो हो ही नहीं सकती है. उन्होंने खुद ही सब विस्तार से कह दिया कि हमने कोशिश की, कुछ लोग समझे ही नहीं. सब चीज तो उन्होंने स्पष्ट ही कह दिया. इस पर हम लोगों की क्या प्रतिक्रिया हो सकती है इसपर."
बिहार के किसानों में कोई असंतोष नहीं
उन्होंने कहा, " विपक्ष के लोग क्या बोलते हैं, ये तो उनकी अपनी इच्छा है. सबको बोलने का अधिकार है. तो वो बोलते रहते हैं. लेकिन निर्णय तो केंद्र सरकार को लेना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा कर भी दी है. उन्होंने खुद ही सब कुछ साफ-साफ कह दिया है. हमारे यहां जो किसानों के लिए काम चल रहा है, वो चलता ही रहेगा. यहां किसी तरह का कोई असंतोष नहीं है."
यह भी पढ़ें -
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)