गोपालगंज: जिले के रामनरेश नगर में गोदाम के पास बन रहे सोलिंग को लेकर शनिवार को बीजेपी एमएलसी (MLC) राजीव कुमार सिंह उर्फ गप्पू सिंह अपने लोगों के साथ हथियार लेकर पहुंचे और सोलिंग उखड़वाने लगे. मना करने के दौरान पुरुषोत्तम सिंह उर्फ बुल्लू बाबू और एमएलसी के बीच विवाद हो गया. विवाद इस कदर बढ़ा कि पुरुषोत्तम सिंह की हार्ट अटैक से मौत हो गई. पुरुषोत्तम सिंह की मौत होते ही एमएलसी अपने लोगों के साथ भाग निकले. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शव को एनएच-27 पर रखकर जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई. पुलिस बीजेपी एमएलसी पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई.
आक्रोशित लोगों ने किया एनएच जाम
वहीं, आक्रोशित लोग एमएलसी पर मौत के लिए जिम्मेदार होने का आरोप लगा कर गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. एनएच-27 जाम देख मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंची. पुरुषोत्तम सिंह के बेटे ने पुलिस को लिखित आवेदन दिया. घंटों मशक्कत के बाद पुलिस ने जाम को हटवाया. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
सोलिंग को लेकर हुआ विवाद
वहीं, आक्रोशित ग्रामीणों का आरोप है कि हजियापुर के किसान पुरुषोत्तम सिंह उर्फ बुल्लू बाबु के भाई देवोत्तम सिंह ने रामनरेश नगर के पास अपने जमीन में गोदाम पिछले डेढ़ वर्ष से बनवा रहे थे. गोदाम के आगे सोलिंग बनाया जा रहा था. इस दौरान बीजेपी एमएलसी शनिवार को वहां पहुंचे और सोलिंग को उखाड़ने लगे. मना करने पर किसान पुरुषोत्तम सिंह उर्फ बुल्लू बाबु से विवाद हो गया. इस दौरान किसान को हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई
पीड़ित परिवार के आरोपों पर पुलिस कर रही है कार्रवाई- एसपी
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पीड़ित पक्ष द्वारा आरोप लगाए गए है. बीजेपी के एमएलसी पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस निष्पक्ष तरीके से कार्रवाई कर रही है. वहीं, बीजेपी के एमएलसी राजीव कुमार सिंह उर्फ गप्पू सिंह ने बताया कि राजनीतिक साजिश के तहत मुझे फंसाया जा रहा. मेरे जमीन पर कुछ लोग काम कर रहे थे. पूछताछ करने गया था. पूछकर चले जाने के बाद क्या हुआ? मुझे नहीं पता.
ये भी पढ़ें: Bihar News: रेल रोको मामले में गिरिराज सिंह समेत 23 आरोपी बरी, सबूतों के अभाव में कोर्ट ने सुनाया फैसला